पानीपत
अवनीत कौर को 10 हज़ार वोट भी नहीं मिले थे, मैं जीत गयी तो धोखा किया… अंशु पाहवा
Advertisement नगर निगम पानीपत की नव निर्वाचित भाजपा की मेयर अवनीत कौर के खिलाफ कांग्रेस समर्थित हारी हुई मेयर प्रत्याशी अंशु कौर पाहवा कोर्ट पहुंच गई है। अंशु की याचिका पर कोर्ट ने 14 फरवरी को सुनवाई के लिए तारीख दे दी है। अंशु का कहना है कि वह सच्चाई को जनता के सामने लाकर […]
नगर निगम पानीपत की नव निर्वाचित भाजपा की मेयर अवनीत कौर के खिलाफ कांग्रेस समर्थित हारी हुई मेयर प्रत्याशी अंशु कौर पाहवा कोर्ट पहुंच गई है। अंशु की याचिका पर कोर्ट ने 14 फरवरी को सुनवाई के लिए तारीख दे दी है। अंशु का कहना है कि वह सच्चाई को जनता के सामने लाकर रहेगी। जनता को दिखाएगी कि उन्हें वोटों से नहीं बल्कि ईवीएम में गड़बड़ी करके हराया गया है।
कांग्रेसी नेता बुल्ले शाह उर्फ वीरेंद्र शाह का कहना है कि नगर निगम के चुनावों में बहुत बड़ी गड़बड़ हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने जनता के सामने सच्चाई लेकर आने की ठान ली है। इसके लिए कोर्ट ही एकमात्र रास्ता है, जो सच्चाई को सामने ला सकती है। उन्होंने कहा कि यह तो पहली बार ही देखने को मिला है कि वोटिंग तो दो मशीनों से होती है और गिनती एक मशीन से होती है। सरेआम धांधली की गई।
पार्षद का चुनाव लड़े अश्वनी भी लगा चुके ह याचिका
कांग्रेस समर्थित हारी हुई मेयर प्रत्याशी अंशु कौर पाहवा से पहले वार्ड-8 से हारे हुए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अश्वनी नंबरदार भी इसी वार्ड से जीती हुई पार्षद चंचल रेवड़ी सहगल के खिलाफ याचिका लगा चुके हैं। इसकी सुनवाई की तारीख भी 14 फरवरी ही दी गई है।