टैकनोलजी
इस कंपनी ने जियो को टक्कर देने लॉंच किया अपना धांसू अनलिमिटेड प्लान, कीमत मात्र 21 रुपये
Advertisement आए दिन जिस तरह से जियो के ग्राहक बढ़ते जा अरहे है अजीओ की तरफ से भी अपने ग्राहकों के लिए कोई ना कोई नया ऑफर तो कभी फ्री डाटा दे दे कर उन्हे आकर्षित करते रहने से अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों की तो बैंड बजी पड़ी है। कुछ समय पहले तक ये सभी […]
आए दिन जिस तरह से जियो के ग्राहक बढ़ते जा अरहे है अजीओ की तरफ से भी अपने ग्राहकों के लिए कोई ना कोई नया ऑफर तो कभी फ्री डाटा दे दे कर उन्हे आकर्षित करते रहने से अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों की तो बैंड बजी पड़ी है। कुछ समय पहले तक ये सभी प्रमुख कंपनियाँ बहुत ही मज़े से अपने टैरिफ आदि की कीमतें तय करती थी और तो और सुविधा भी काफी कम मिलती थी, मगर जियो के आ जाने के बाद से इन सभी के माथे का पसीना है की सुख ही नहीं पा रहा है। खैर देखा जाए तो अन्य सभी कंपनी भी हार नहीं मान रही है और लगातार अपनी नयी नयी तरकीबों से अपने ग्राहकों को बकहये रखने और जियो तथा अन्य कंपनी के ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। इन्ही प्रयासों के सिलसिले में इधर वोडाफोन ने अपना एक नया प्लान लॉंच किया है जो वाकई में काफी ज्यादा ही शानदार है। आपको बता दें की वोडाफोन ने अपने कस्टमर्स के लिए 21 रुपए का शानदार प्लान लॉन्च किया है जो सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए होगा। ऐसा बताया जा रहा है की ये प्लान जियो के 19 रुपए के प्लान को टक्कर देने के लिए लॉंच किया गया है।
आपको बता दें की वोडाफोन की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बाते जा रहा है की इस प्लान में सभी वोड़ा यूजर्स को एक घंटे के लिए 3G और 4G डाटा मिलेगा वो भी अनलिमिटेड। जी हाँ, आप एकदम सही सुन रहे है और इस एक घंटे के दौरान हर यूजर जितना मर्ज़ी और जो चाहे वो सब कुछ डाउनलोड कर सकता हैं, हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी एक दिन की है। आपको यह भी बताते चलें की इस प्लान के तहत आपको इसमें 150एमबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा और जब आप 150 एमबी डाटा का इस्तेमाला कर चुके होंगे आपके नेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी जो बचे हुए समय के दौरान चलती रहेगी।
कई लोगों का मानना है की वोड़ा द्वारा जारी किए गए इस प्लान को जियो के 19 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने की कोशिश की गयी है, बता दे की जियो का भी कुछ इसी तरह का प्लान है जिसकी कीमत 19 रुपये रखी गयी है और जियो ग्राहकों को उस प्लान के तहत 0.15जीबी 4G डाटा के साथ ही साथ फ्री कॉलिंग की भी सुविधा है और इस प्लान की वैलेडिटी भी पूरे एक दिन ही है।
देखा जाए तो इसके पहले भी वोड़ा ने कई नए नाय एपलन जियो को टक्कर देने के लिए लॉंच किए है जो करीब करीब जियो के टैरिफ के समान ही है। आपको बात आड़े की अभी हाल ही में वोडाफोन ने 158 रुपए का प्लान लॉन्च किया था जिसमे सभी वोड़ा ग्राहकों को पूरे 28 दिन के लिए 1जीबी डाटा मिल रहा था और आपको बता दें की वोड़ा का ये प्लान भी जियो के 149 रुपए वाले प्लान को टक्कर देने के लिए ही उतारा गया था ताकि जियो की तरह वोड़ा के पास भी प्लान रहे और ग्राहक उसकी तरफ से कहीं और न जाने पाएँ।