कैथल
करनाल रोड पर ट्राले से जबरदस्त भिड़ंत में कार के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की मौत से फिर उजड़ा परिवार
हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं करनाल रोड पर शुगर मिल के पास आज सुबह ट्रॉले और कार की जबरदस्त टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग एक ही परिवार के लोग थे। कार में एक बच्चे सहित 6 लोग सवार थे जिसमें से 4 की […]
हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं करनाल रोड पर शुगर मिल के पास आज सुबह ट्रॉले और कार की जबरदस्त टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग एक ही परिवार के लोग थे। कार में एक बच्चे सहित 6 लोग सवार थे जिसमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। कार की ट्राला से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतकों के परिजन श्यामलाल ने बताया कि मृतक गुरबचन सिंह का बेटा ताईवान में काम करता है। परिवार ताईवान से आई उसकी पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलकर सीवन गांव की तरफ आ रहे थे। तभी शुगर मिल के पास रास्ते में ट्राले और कार की टक्कर हो गई। जिसमें परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक 3 साल के बच्चे सहित 2 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी राम कुमार ने बताया कि हादसे के शिकार लोग कैथल जिले के सीवन के रहने वाले हैं। पिता गुरबचन और देवेंद्र मीढा की सीवन में मोबाइल की दुकान है। पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्राले को कब्जा में लेकर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
वहीं, तीन दिन पहले पटियाला-चीका मार्ग स्थित गांव टटियाना के समीप सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों जिसमें दो बच्चे और उनके माता-पिता की भी मौत हो गई थी। चारों सदस्य गांव खुशहालमाजरा निवासी तथा एक ही परिवार के थे