अंबाला
कॉलेज में एथलेटिक मीट के दौरान गले पर डिस्कस लगने से छात्र की मौ त, लापरवाही के आरोप

कॉलेज में एथलेटिक मीट के दौरान बीकॉम (सेकेंड ईयर) के छात्र की गर्दन में डिस्कस लगने से मौ त हो गई। मृतक छात्र के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन, प्रिंसिपल व कोच पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि मुकाबलों के मद्देनजर मैदान में न तो नेट की व्यवस्था की गई थी और न ही एंबुलेंस की। पुलिस ने देर शाम प्रबंधन, प्रिंसिपल और कोच के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जीएमएन कॉलेज के मैदान में शनिवार दोपहर एथलेटिक मीट के दौरान डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) के मुकाबले हो रहे थे। मैदान में खिलाड़ियों के साथ अन्य छात्र भी खड़े थे। मुकाबले के दौरान एक छात्र ने डिस्कस फेंकी तो वह उसके साथ से फिसल कर गलत दिशा में चली गई और 20 फीट दूर खड़े लव गुप्ता (20) की गर्दन पर जा लगी।
डिस्कस इतनी तेजी से आई कि लव को झुकने का मौका भी नहीं मिला और वह बेसुध होकर गिर गया। साथी छात्रों ने उसे उठाने की कोशिश की और उसके हाथ-पांव रगड़े, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।