समाचार
कोई मॉडल नहीं, गांव की सरपंच है यह खूबसूरत लड़की
Advertisement राजस्थान के भरतपुर जिले में गरहाजन गांव की कमां पंचायत में नई सरपंच चुनी गई है. पहली बार इस पंचायत को एमबीबीएस और इतनी युवा सरपंच मिली है. 24 वर्षीय शहनाज खान को सरपंच बनने के लिए पूरे गांव का आशीर्वाद मिलने के साथ ही ज्यादातर लोगों का सपोर्ट भी मिला. शहनाज जितनी अपनी […]
राजस्थान के भरतपुर जिले में गरहाजन गांव की कमां पंचायत में नई सरपंच चुनी गई है. पहली बार इस पंचायत को एमबीबीएस और इतनी युवा सरपंच मिली है. 24 वर्षीय शहनाज खान को सरपंच बनने के लिए पूरे गांव का आशीर्वाद मिलने के साथ ही ज्यादातर लोगों का सपोर्ट भी मिला. शहनाज जितनी अपनी काबिलियत के लिए जानी जाती हैं, उतनी ही वो अपनी खूबसूरती के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं.
सरपंच चुनाव में जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए शहनाज ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपने लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. मेरी प्राथमिकताएं लड़कियों की पढ़ाई और स्वच्छता होंगी.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं लड़कियों के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहती हूं कि किन-किन तरीकों से शिक्षा हमारी मदद करती है.’
शहनाज खान का ताल्लुक राजनीतिक खानदान से है. उनके दादा कई दशकों से कमां पंचायत के सरपंच बने रहे.
इस बार शहनाज खुद चुनावी मैदान में उतरीं और उन्हें अपने दादा की तरह ही चुनाव में जीत हासिल हुई.
शहनाज के पिता गांव के मुखिया हैं तो वहीं उनकी मां विधायक है.
सरपंच का चुनाव जीतने वाली शहनाज ने कहा कि लोग आज भी अपनी बेटियों को पढ़ने नहीं भेजना चाहते. वे ये सोच बदलना चाहती हैं.