राज्य
गांव बपौली का युवक पिता की इच्छा पूरी करते हुए लाया ऐसी अनोखी बारात, देखते रह गए ग्रामीण और मां-बाप, तस्वीरें
Advertisement एक दुल्हन की ऐसी अनोखी बारात आई कि गांव वाले और मां-बाप देखते ही रह गए। लड़की के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था, देखिए तस्वीरें। Advertisement हरियाणा के रोहतक में कलानौर कस्बे में यह अनोखी शादी हुई। गांव बपौली का युवक रवि रावल पिता की इच्छा पूरी करते हुए हेलीकॉप्टर से […]
एक दुल्हन की ऐसी अनोखी बारात आई कि गांव वाले और मां-बाप देखते ही रह गए। लड़की के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था, देखिए तस्वीरें।
हरियाणा के रोहतक में कलानौर कस्बे में यह अनोखी शादी हुई। गांव बपौली का युवक रवि रावल पिता की इच्छा पूरी करते हुए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गांव कटेसरा पहुंचा। जैसे ही बारात पहुंची, देखने वालों का तांता लग गया। आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में इस बारात को देखने पहुंचे।
बारात को देखकर लोग इतने उत्साहित थे कि उन्होंने दूल्हे और हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी क्लिक की। जब बारात वापिस जाने लगी, तब भी लोगों ने दुल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी क्लिक की और आशीर्वाद भी दिया।
दूल्हे रवि के पिता जैल सिंह बताते हैं कि उनका बेटा प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसकी इच्छा थी कि वो अपने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लेकर आए। इसके लिए उन्होंने ट्रांसपोर्टेशन एविएशन के हेलीकॉप्टर को किराए पर लिया।
लेकिन हेलीकॉप्टर किराए पर लाने के लिए उन्हें पानीपत और रोहतक प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ी। जैल सिंह ने बताया कि दिल्ली से हेलीकॉप्टर बुक किया, जिसका किराया 90 हजार रुपये प्रति घंटे था। दिल्ली से हेलीकॉप्टर के चलते ही चार्ज लगना शुरू हो गया था।
जैल सिंह ने बताया कि दुल्हन पूनम के पिता धर्मराज किसान हैं, जबकि लड़के रवि के पिता जैल सिंह प्रोपर्टी डीलर का काम करते हैं। अपनी बेटी पूनम को हेलीकॉप्टर में विदा करके धर्मराज व उसका परिवार बहुत ही खुश था।