सोनीपत
गोहाना में 66 हजार से भरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर, 2 महीने पहले लगाया था

गोहाना के बड़ौदा रोड पर सिविल अस्पताल के नजदीक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को चोर उखाड़ ले गए। इसमें 66 हजार 360 रुपए भरे हुए थे। वारदात शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
एक्सिस बैंक के ब्रांच हैड संदीप कुमार ने बताया कि यह एटीएम 2 महीने पहले ही यहां लगाया गया था। बैंक द्वारा ही इसमें कैश डाला जाता था। लगभग 1 महीने पहले इसमें 2 लाख रुपए डाले गए थे। इसमें से 66 हजार 360 रुपए बचे हुए थे।
शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे चोरों ने सेंधमारी की और गाड़ी से एटीएम उखाड़कर ले गए। एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी में एक गाड़ी नजर आ रही है, जिसमें चोर मशीन उखाड़कर ले गए। अंदर लगे सीसीटीवी की फुटेज बैंक के हेड क्वार्टर में होती है, वहां से मंगवाई जाएगी।
गोहाना के सिटी थाने में ब्रांच हैड ने शिकायत दे दी है। मामले में जांच कर रहे पुलिसकर्मी धर्मबीर का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल गई है। पुलिस जांच कर रही है।