राज्य
चाय बनाते समय फटा सिलेंडर, घर का सारा सामान जलकर राख
Advertisement रेवाड़ी के गांव शहबाजपुर में घर में चाय बनाते हुए अचानक सिलेंडर फट गया। जिससे पूरे घर में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित परिवार के बुजुर्ग […]
रेवाड़ी के गांव शहबाजपुर में घर में चाय बनाते हुए अचानक सिलेंडर फट गया। जिससे पूरे घर में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
पीड़ित परिवार के बुजुर्ग ने बताया कि वह सुबह गैस पर चाय बना रहा था। वह घर के बाहर खड़े दूध वाले से दूध लेने गया तभी अचानक एक धमाके के साथ सिलेंडर फट गया अौर आग लग गई। फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने आग पर काबू पा लिया।
पास के कमरे में बुजुर्ग का 10 वर्षीय पोता सो रहा था जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया लेकिन वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। उस समय घर के सभी सदस्य बाहर होने से बड़ा हादसा टल गया।