जींद
जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने एक फिर चाचा अभय चौटाला पर जमकर हमले किए
Advertisement जननायक जनता पार्टी के नेता और सांसद दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर चाचा अभय चौटाला पर हमला बोला। उन्होंने बगैर अभय चौटाला का नाम लिए कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने में लगे हैं। पिछले दिनों मुझे कहा गया कि ये तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिल आया है। कुछ दिन बाद […]
जननायक जनता पार्टी के नेता और सांसद दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर चाचा अभय चौटाला पर हमला बोला। उन्होंने बगैर अभय चौटाला का नाम लिए कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने में लगे हैं। पिछले दिनों मुझे कहा गया कि ये तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिल आया है। कुछ दिन बाद कहेंगे कि ये तो सोनिया गांधी के घर रोटी खा आया है।
उन्होंने बिना नाम लिए अभय चौटाला पर जमकर हमले किए। दुष्यंत बोले, हमारी पार्टी को तीन सौ छोरों की पार्टी कहते है, लेकिन इन्हीं छोरों की हिम्मत से जींद की धरती पर छह लाख लोग एकत्र हो सकते हैं तो आने वाले समय में परिवर्तन भी लाएंगे।
दुष्यंत ने कहा कि स्वयं को किसान हितैषी बताकर उसकी आय को दोगुना करने की बात कहने वाली भाजपा ने आज किसान को शोषण के साथ दोगुना कर्जदार बना दिया है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने अच्छे दिनों के सपने दिखाए थे, लेकिन आज चाहे किसान, युवा हो या व्यापारी वर्ग। हर कोई हताश हैं। फसल बीमा के नाम पर उसका जबरन पैसा काटा जा रहा है। भाजपा ने साल में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन ग्रुप डी की 17 हजार नौकरी के लिए 18 लाख युवा आवेदन करते है तो इससे साफ पता लगता है की प्रदेश में बेरोजगारी किस कदर है।
जींद उपचुनाव तय करेगा आगे की परिस्थितियां
उन्होंने कहा कि पार्टी जींद उपचुनाव के रण में उतर गई है। जो आगामी चुनाव की परिस्थितियों को तय करने का काम करेगी। इसलिए अब आपकी जिम्मेदारी बनती है की पार्टी के साथ एक-एक व्यक्ति को जोड़ने का काम करें, ताकि पार्टी को और मजूबत किया जा सके।