जींद
जींद में बस-कार की टक्कर; ड्यूटी पर जा रहे एसडीओ और एक्सईएन की मौत
Advertisement जींद के मिर्चपुर गांव के नजदीक शनिवार को एक प्राइवेट बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें खदेड़ थर्मल प्लांट के एसडीओ और एक्सईएन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हैं। जिन्हें जींद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी लोग खदेड़ थर्मल प्लांट में नौकरी […]
जींद के मिर्चपुर गांव के नजदीक शनिवार को एक प्राइवेट बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें खदेड़ थर्मल प्लांट के एसडीओ और एक्सईएन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हैं। जिन्हें जींद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी लोग खदेड़ थर्मल प्लांट में नौकरी करते थे और कार में सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
असिस्टेंट एक्सईएन गौरव सिंगला (34), एसडीओ वीरेंद्र (33), जेई सुधीर, असिस्टेंट कैमिस्ट सुरेंद्र गोयल और अनुबंधित कर्मचारी नरेश कार में सवार होकर खदेड़ थर्मल प्लांट में जा रहे थे। मिर्चपुर गांव के नजदीक सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने गन्ने की ट्राॅली को ओवरटेक करने की कोशिश की और कार को सामने से टक्कर मारी।
इसमें गौरव सिंगला और एसडीओ वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सुधीर, नरेश और सुरेंद्र गोयल घायल हैं। उन्हें जींद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से प्राइवेट बस चालक बस मौके पर छोड़कर फरार है।