राज्य
टूरिस्ट वीजा पर आए ईरानी ने दिल्ली-एनसीआर में करीब 20 ठगी की वारदातों को दिया अंजाम

रोहतक पुलिस ने ईरान के एक नागरिक महादी को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महादी ईरान के तहरान का रहने वाला है। अरोपी दो अन्य साथियों के साथ टूरिस्ट वीजा पर भारत आया हुआ है और दिल्ली में रहता है। सदर थाना पुलिस के अनुसार महादी और उसके साथी गिरोह बनाकर छोटे दुकानदारों को अपना शिकार बनाते थे।
रिमांड में आरोपी ने कबूला कि अब तक वो दिल्ली-एनसीआर में करीब 20 ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनका टारगेट छोटे दुकानदार होते हैं। गिरोह के लोग किसी दुकान पर जाकर दुकानदार को अपने पास मौजूद डॉलर दिखा, इसके बदले में भारतीय करंसी मांगते हैं। फिर उसे धोखा देकर उसकी रकम लेकर चंपत हो जाते हैं।
आरोपी महादी को एक ऐसे ही कारनामे के दौरान रविवार को लोगों ने रोहतक के गांव बहु जमालपुर में पकड़ लिया था। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान महादी की अन्य वारदातों में भूमिका और उसके साथियों के ठिकाने के बारे में पूछताछ करेगी।
फरवरी में टूरिस्ट वीजा पर आए थे दोनों दोस्त :
पुलिस पूछताछ में ठगी के आरोपी महादी ने बताया कि उस समेत दाे अन्य लोग ठगी की वारदातों में शामिल रहे हैं। अब तक ये लोग दिल्ली और एनसीआर के इलाकों गुड़गांव, बहादुरगढ़ और रोहतक में 20 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी महादी और उसके दो दोस्त फरवरी में टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। इन दिनों ये तीनों दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक होटल में रह रहे हैं। रोहतक पुलिस ने मामले में ईरान के दूतावास और दिल्ली पुलिस को इनके बारे में सूचना दे दी है। जल्द पुलिस की एक टीम दिल्ली में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देगी।