राज्य
तेज रफ्तार कार का टायर फटा, 2 लोग घायल
Advertisement हिसार में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का कारण कार टायर फटना बताया जा रहा है. दरअसल फतेहाबाद से हिसार की ओर आ रही कार का रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास टायर फट गया. Advertisement टायर फटने के बाद कार पास लगी एक […]
हिसार में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का कारण कार टायर फटना बताया जा रहा है. दरअसल फतेहाबाद से हिसार की ओर आ रही कार का रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास टायर फट गया.
टायर फटने के बाद कार पास लगी एक ग्रिल से टकराई. जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त कार में दो लोग मौजूद थे. इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने घायलो को कार से बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन के माध्यम से सड़क पर पलटी कार को साइड हटवाया. पुलिस की मानें तो कार सवार फतेहाबाद से हिसार की ओर आ रहे थे.
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते टायर फटने के बाद उसने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे लगी ग्रिल से जा टकराई. ग्रिल से टकराने के बाद कार बीच सड़क पलट गई.