भिवानी
थाने पहुंचने से पहले ही हादसा
Advertisement भिवानी में रविवार की सुबह बाइक पर सवार तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में ट्रक भी खेतों में पलट गया। वहीं ट्रक चालक मौके से भाग निकला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को […]
भिवानी में रविवार की सुबह बाइक पर सवार तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में ट्रक भी खेतों में पलट गया। वहीं ट्रक चालक मौके से भाग निकला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भिवानी अस्पताल में पहुंचा दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतकों में पपोसा गांव निवासी 32 वर्षीय बलजीत , 28 वर्षीय लाभो देवी दंपती है। वहीं इनके साथ बाइक पर उनका 20 वर्षीय भतीजा अतर सिंह भी था। किसी बात को लेकर तीनों ही बाइक पर सवार हो बवानीखेड़ा पुलिस चौकी जा रहे थे। पपोसा गांव से जमालपुर और बवानी खेड़ा रोड पर बने टी प्वाइंट के पास बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हालांकि बाइक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा मगर तीनों ही बाइक सवार ट्रक के टायर के नीचे आ गए। हादसे में तीनों की जान नहीं बच सकी। वहीं एक साथ तीन मौत होने से गांव में मातम पसर गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक दंपती के दो बच्चे हैं। वहीं मृतक अतर सिंह भी विवाहित था मगर अभी उसकी कोई संतान नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।