विशेष
दरवाजा नहीं खोला तो देसी पि’स्तौल से सीने में मार ली गो’ली, परिवार में मातम
Advertisement रेवाड़ी जिले के नाहड़ निवासी सोनू ने सोमवार की रात करीब 11 बजे अपनी ससुराल लावन में गो’ली मारकर आत्मह’त्या कर ली। सोनू स्कूटी पर सवार होकर गांव लावन पहुंचा था। सोनू ने ससुरालजनों द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर गुस्से में आकर देसी पि’स्तौल से छाती में गो’ली मार ली। घटना की सूचना पाकर […]
रेवाड़ी जिले के नाहड़ निवासी सोनू ने सोमवार की रात करीब 11 बजे अपनी ससुराल लावन में गो’ली मारकर आत्मह’त्या कर ली। सोनू स्कूटी पर सवार होकर गांव लावन पहुंचा था। सोनू ने ससुरालजनों द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर गुस्से में आकर देसी पि’स्तौल से छाती में गो’ली मार ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई मोनू के अनुसार नाहड़ निवासी सोनू (27) की शादी गांव लावन में आरती के साथ हुई थी। सोनू दिल्ली बिजली बोर्ड में डीसी रेट पर क्लर्क लगा हुआ था। पिछले कुछ समय से गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू गांव में रह रहा था। सोनू की पत्नी आरती पिछले कुछ दिन से अपने मायके लावन आई हुई थी। 10 फरवरी को सोनू के छोटे भाई अनिल की शादी होनी तय थी।
शादी समारोह के लिए सोनू अपनी पत्नी व बच्चों को लेने के लिए सोमवार रात करीब 11 बजे स्कूटी पर अपनी ससुराल लावन पहुंचा। ससुराल के सभी सदस्य सो रहे थे। सोनू ने ससुराल के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इससे तैश में आकर उसने देसी पि’स्तौल से अपनी छाती में गो’ली मार ली। गो’ली लगने से वह ल’हूलुहान होकर दरवाजे पर बनी सीढ़ियों में गिर गया। गो’ली की आवाज सुनकर ससुरालजन बाहर आए। ससुराल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।