City
दिल्ली में खुला बॉबी कटारिया का आफिस, पिता ने दिया आशीर्वाद , लगे युवा एकता जिंदाबाद के नारे
रियाणा के गुरुग्राम जिले के रहने वाले युवा समाजसेवी बॉबी कटारिया ने आज दिल्ली में युवा एकता फाउंडेशन का कार्यालय विधिवत रूप से खोल लिया है। कार्यालय का उद्घाटन बॉबी कटारिया के पिता ने किया। इस मौके पर बॉबी कटारिया का पूरा परिवार और उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे। उद्घाटन के बाद बॉबी के पिता […]
रियाणा के गुरुग्राम जिले के रहने वाले युवा समाजसेवी बॉबी कटारिया ने आज दिल्ली में युवा एकता फाउंडेशन का कार्यालय विधिवत रूप से खोल लिया है। कार्यालय का उद्घाटन बॉबी कटारिया के पिता ने किया।
इस मौके पर बॉबी कटारिया का पूरा परिवार और उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे। उद्घाटन के बाद बॉबी के पिता ने बॉबी को आशिर्बाद दिया और कहा अच्छे काम करो और नाम रोशन करो। बॉबी ने पिता के पैर आशिर्बाद लिए।
बॉबी के पिता ने वहां मौजूद युवाओं से कहा कि अब भी देख में अंग्रेजों के जमाने का क़ानून चल रहा है इसलिए सोंच समझकर कोई काम करें। इस मौके पर वहां मौजूद युवाओं ने युवा एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। आफिस के उद्घाटन के दौरान बॉबी का पूरा परिवार और उनके समर्थक काफी खुश दिखे। एक वीडियो देखें