फतेहाबाद
दीवार तोड़कर 18 हजार गल्ले से चो’री कर ले गया चो’र,
फतेहाबाद के रतिया में मंगलवार रात को चो’र जूते की दुकान की दीवार तोड़कर 18 हजार रुपए नकद और 1 जोड़ी जूते चुराकर ले गया। चो’र अपनी पुरानी जोड़ी जूते भी वहीं छोड़ गया। सुबह मालिक दुकान पर पहुंचा तो उसे गल्ले से पैसे गायब मिले और एक जोड़ी पुराने जूते दुकान में निकले मिले। […]
फतेहाबाद के रतिया में मंगलवार रात को चो’र जूते की दुकान की दीवार तोड़कर 18 हजार रुपए नकद और 1 जोड़ी जूते चुराकर ले गया। चो’र अपनी पुरानी जोड़ी जूते भी वहीं छोड़ गया। सुबह मालिक दुकान पर पहुंचा तो उसे गल्ले से पैसे गायब मिले और एक जोड़ी पुराने जूते दुकान में निकले मिले। दुकादार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दुकान मालिक लक्की ने बताया कि रात को वे गल्ले में 18 हजार रुपए छोड़कर गए थे। सुबह 9.30 बजे वे दुकान पर पहुंचे तो अंदर गल्ला खुला मिला, उसमें पैसे नहीं थे।
अंदर एक जोड़ी पुराने जूते निकले हुए थे। उन्होंने घूमकर देखा तो दीवार टूटी हुई मिली। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। डीएसपी धर्मवीर पुनिया ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।