करनाल
नेशनल हाईवे पर 2 ट्रकों की जबरदस्त टक्कर, ड्राइवरों की मौके पर मौत
Advertisement करनाल में नेशनल हाईवे पर शनि मंदिर के पास दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों चालकों का मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला […]
करनाल में नेशनल हाईवे पर शनि मंदिर के पास दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों चालकों का मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला की मर्चरी में रखवा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 3 से 4 बजे के करीब का है। एक ट्रक दिल्ली की तरफ से आ रहा था। वहीं दूसरा ट्रक अंबाला की तरफ से आ रहा था। दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का संतुलन बिगड़ गया अौर वह डिवाइडर पर जा चढ़ा जिससे दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही दोनों ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई। एक ट्रक जम्मू का और दूसरा सोनीपत का बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि दोनों ट्रक डाइवरों के शव कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्ट के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिए हैं। फिलहास हादसे की जांच की जा रही है।