राज्य
पंक्चर की दुकान पर फटी हवा की टंकी, पार्टस में बिखर गई मालिक की बॉडी
Advertisement महेंद्रगढ़-दादरी स्टेट हाइवे पर फ्लाइओवर के नीचे गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पंक्चर की दुकान पर हवा भरने वाली टंकी फट गई। घमाका बेहद जोरदार था, Advertisement जिसमें दुकान मालिक के शरीर के अंग अलग-अलग जगह फैल गए। वह कुछ घंटे जिंदा रहा, उसे अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया। […]
महेंद्रगढ़-दादरी स्टेट हाइवे पर फ्लाइओवर के नीचे गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पंक्चर की दुकान पर हवा भरने वाली टंकी फट गई। घमाका बेहद जोरदार था,
जिसमें दुकान मालिक के शरीर के अंग अलग-अलग जगह फैल गए। वह कुछ घंटे जिंदा रहा, उसे अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामला गुरुवार शाम 5.45 बजे का है। पंक्चर की दुकान चलाने वाले राजेंद्र उर्फ लाला (50) आम दिनों की तरह अपनी दुकान पर बैठा था। हवा की टंकी में कंप्रेसर से हवा भरी जा रही थी। तभी अचानक से बेहद जोरदार धमाका हुआ।
इस धमाके के बाद पंक्चर की दुकान के परखच्चे उड़ गए।
वहां बैठे राजेंद्र के शरीर के कुछ हिस्से भी आसपास बिखर गए। आसपास के लोगों ने उसे संभाला तो वह जिंदा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहां उसकी कुछ घंटे बाद मौत हो गई।
3 मंजिला इमारत पर पड़ी मिली फटी हुई टंकी
फटी हुई हवा की टंकी घटनास्थल के पास ही 3 मंजिला इमारत की छत पर पड़ी मिली है। राजेंद्र की दुकान का मलबा भी आसपास बिखरा मिला है। महेंद्रगढ़ पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।