समाचार
पत्नी ने किया वाई-फाई ऑफ, और पति ने कुछ ऐसा किया की आप सोच नहीं पाएंगे
Advertisement 24 साल की रेशमा. हैदराबाद में रहती हैं. शादीशुदा हैं. पति का नाम मोहम्मद उमर. रियल स्टेट के कारोबार में है. रेशमा अस्पताल में भर्ती हैं. क्यों? क्योंकि… Advertisement रेशमा ने घर का वाई-फाई बंद कर दिया. उमर को गुस्सा आया. उसने रेशमा को पीट दिया. इतनी बुरी तरह की रेशमा का चेहरा सूज […]
24 साल की रेशमा. हैदराबाद में रहती हैं. शादीशुदा हैं. पति का नाम मोहम्मद उमर. रियल स्टेट के कारोबार में है. रेशमा अस्पताल में भर्ती हैं. क्यों? क्योंकि…
रेशमा ने घर का वाई-फाई बंद कर दिया. उमर को गुस्सा आया. उसने रेशमा को पीट दिया. इतनी बुरी तरह की रेशमा का चेहरा सूज गया. खूब चोट आई. अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. जांच हो रही है.
और हां, आप ये खबर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पढ़ रहे हैं.