पानीपत
पानीपत के इस ब्रेकर ने ली 6 माह के बच्चे की जान, जानलेवा हैं शहर के गतिअवरोधक
Advertisement ब्रेकर के कारण 6 माह का बच्चा खोने वाला परिवार सोमवार को डीसी सुमेधा कटारिया से मिलने के लिए पहुंचा। लेकिन उनकी डीसी से मुलाकात नहीं हो पाई। परिवार ने शहरवासियों से इसके खिलाफ खड़े होने की अपील की। लोगों ने परिवार को समर्थन किया। बच्चे के नाना चंदन विज ने सोमवार को सोशल […]

ब्रेकर के कारण 6 माह का बच्चा खोने वाला परिवार सोमवार को डीसी सुमेधा कटारिया से मिलने के लिए पहुंचा। लेकिन उनकी डीसी से मुलाकात नहीं हो पाई। परिवार ने शहरवासियों से इसके खिलाफ खड़े होने की अपील की। लोगों ने परिवार को समर्थन किया। बच्चे के नाना चंदन विज ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक मैसेज एक हजार से ज्यादा लोगों के पास भेजा।
चंदन विज ने मैसेज में लिखा कि यह कितना चौंकाने वाला है। लापरवाही के कारण एक छह माह के बच्चे ने अपना जीवन खो दिया। जिसने अभी दुनिया को देखना शुरू भी नहीं किया था।
पानीपत में हजारों जानलेवा ब्रेकर बने हुए हैं। कई ऐसे हैं, जिनकी कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ ऐसे हैं, जिन पर कोई सांकेतिक चिन्ह नहीं बनाए गए। कई अवैध रूप से बनाए हैं। ज्यादा ब्रेकर मापदंडों के अनुसार नहीं बने हैं। मेरी भतीजी रिद्धि ने अपने प्यारे 6 माह के छोटे बेटे कबीर को खो दिया। कई जिंदगियां अतीत में खो चुकी हैं। अगर अभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया तो कई और परिवारों को नुकसान होगा। चंदन विज ने इस लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मैसेज भेजकर लोगों से प्रतिक्रिया मांगी। जिस पर लोगों ने सकारात्मक जवाब दिए हैं।