पानीपत
पानीपत के चढ़ाऊ मोहल्ले में एक पड़ोसी ने 3 साल की बच्ची को अ गवा कर उसका म र्डर कर दिया

पानीपत के चढ़ाऊ मोहल्ले में गुरुवार को एक पड़ोसी ने 3 साल की बच्ची को अ गवा कर उसका म र्डर कर दिया। ह’त्या के बाद से आ रोपी फ रार है। अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बच्ची के श व को पोस्ट मॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं आरोपी के खिलाफ ह’त्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चढ़ाऊ मोहल्ले में रहने वाली महिला अपने 6 साल के बेटे को हररोज दोपहर में स्कूल लेने जाती थी। वह अपने साथ 3 साल की बेटी को भी लेकर जाती थी। गुरुवार दोपहर में उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। वह स्कूल में बेटे को लाने निकली तो बच्ची घर के बाहर से गायब मिली।
वह आसपास देखने गई लेकिन बेटी कहीं नहीं मिली। महिला को पड़ोस में रहने वाले राजेश पर शक हुआ तो वह दोबारा उनके घर देखने गई। घर के अंदर घुसी तो पहले कमरे में कुछ नहीं मिला, जबकि दूसरे कमरे में गई तो उसकी 3 वर्षीय बेटी का श व कमरे में पड़ा मिला।
बच्ची की गला घों टकर ह’त्या की गई थी। घटना के बाद से आरोपी राजेश फरार है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची के श व को पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवाया। आरोपी राजेश के खिलाफ ह’त्या का मामला दर्ज जांच शुरु कर दी गई है। किला चौकी इंचार्ज प्रवीन कुमार का कहना है कि पुलिस ह’त्या के कारणों की जांच कर रही है। आरोपी को जल्द गिर फ्तार कर लिया जाएगा।