पानीपत
पानीपत के नवनिर्वाचित पार्षद विजय जैन ने कहा कि रेलवे रोड का नाम बदलने का प्रयास करेंगे
Advertisement जैन सभा अग्रवाल मंडी में शनिवार को नवनिर्वाचित पार्षद विजय जैन का सम्मान समारोह रखा गया। जैन गुरु शुभम मुनि महाराज के सानिध्य में सभा में जैन सभा के अध्यक्ष गौतम, जगदीश जैन, जुगमिंद्र दास, राजेंद्र जैन, ईश्वर, राजेंद्र, सुभाष जैन और एसएस जैन ने उनका स्वागत किया। Advertisement भारतीय जनता पार्टी के शहरी […]
जैन सभा अग्रवाल मंडी में शनिवार को नवनिर्वाचित पार्षद विजय जैन का सम्मान समारोह रखा गया। जैन गुरु शुभम मुनि महाराज के सानिध्य में सभा में जैन सभा के अध्यक्ष गौतम, जगदीश जैन, जुगमिंद्र दास, राजेंद्र जैन, ईश्वर, राजेंद्र, सुभाष जैन और एसएस जैन ने उनका स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी के शहरी मंडल उत्तरी के महामंत्री सुलेख जैन भी कार्यक्रम में पहुंचे। पार्षद विजय ने कहा कि रेलवे रोड का नाम पूर्व में प्रचलित भगवान महावीर मार्ग के नाम करवाने के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे।

ref image