पानीपत
पानीपत के पाईट कॉलेज में देशभर से आए युवा छात्रों ने हैकाथोन में अपने हुनर से दिए बेहतरीन समाधान…

पाईट कॉलेज में स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2019 के फाइनल में तिरुचेरापल्ली की टीम ने जीता पहला स्थान-राकेश तायल
स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2019 मुकाबले में 36 घंटों की लगातार कोडिंग के बाद तिरुचेरापल्ली की टीम ने ₹100000 का इनाम जीता|
मुकाबले के दूसरे दिन सभी विधार्थियो की कड़ी मेहनत के बाद 31 टीमों ने अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश की|
देर रात तक चली 32 जजों की टीम की जजमेंट के बाद एन आई टी तिरुचेरापल्ली की टीम ने स्मार्ट टेक्सटाइल के क्षेत्र में एक नया समाधान देकर पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर जबलपुर की टीम ने स्मार्ट व्हीकल क्षेत्र में दोपहिया वाहन के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जिसे बिना हेलमेट पहने स्टार्ट नही किया जा सकता।
उन्होंने इस समाधान के लिए दूसरा स्थान प्राप्त कर ₹75000 का इनाम जीता। वही चंडीगढ़ की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और इनाम में ₹50000 की राशि जीती|
समापन समारोह में माइक्रोमैक्स के एमडी राजेश अग्रवाल , अति विशिष्ट अतिथि तिरलोक गुप्ता, इंफोसिस के डर विनय जैन, हार्टरोंन से डॉ डी एस काजल, एदुसर्व से हार्दिक धमीजा, ऐ आई सी टी ई के डिप्टी डायरेक्टर डॉ मदुकर पहुंचे उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और इनाम में नगद राशि मोमेंटो और सर्टिफिकेट बांटे | विजेताओं को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथनजैसे मुकाबलों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिलता है |
राकेश तायल शुभम तायल और निदेशक डॉक्टर शक्ति कुमार, डॉ निधि सिंगल , प्लेसमेंट ऑफिसर रितेश , डॉक्टर बीबी शर्मा जी ने भी समापन समारोह में पहुंचकर विजेताओं को हौसला बढ़ाया |
राकेश तायल ने बताया कि 36 घंटे की लगातार कोडिंग के बाद 31 टीमों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने स्टूडेंट इनोवेशन विभागों की समस्याओं का समाधान देने की कोशिश की |
अलग अलग सरकारी व् निजी क्षेत्र से आए हुए डॉक्टर बलकार सिंह, विनीता राय, तमन्ना ,संदेश, स्वाति शर्मा, अनुज रस्तोगी आदि 32 जजों की टीम ने अच्छे से सभी टीमों के प्रोजेक्ट को परखा और फिर अपना जजमेंट देते हुए पहला, दूसरा और तीसरा प्रोजेक्ट निर्धारित किया |
उन्होंने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकाथन मुकाबले में जितने भी विद्यार्थियों की टीमें अलग अलग समाधान देंगी उन्हें बहुत जल्द ही राज्य और केंद्रीय सरकार इंप्लीमेंटेशन में लाएंगी |
उन्होंने बताया कि इन समाधान से देश को प्रगति की राह में चलने में और मदद मिलेगी | उन्होंने मुख्य अतिथि, अन्य विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो और प्लांटर देकर सम्मानित किया और उनका आभार प्रकट किया कि वह समय निकालकर पाइट कॉलेज में स्मार्ट इंडिया हैकाथन के समापन समारोह में पहुंचे|
स्मार्ट इंडिया हैकाथन की सभी टीमों के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए |
इसके साथ साथ टीमों के साथ आए हुए मेंटर्स को भी सर्टिफिकेट दिए गए अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए सभी जजों को भी मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डॉक्टर डी पी एस चौहान, डॉ एस पी गुप्ता ,हरीश सैनी ,राजन सलूजा,सौरभ गुप्ता, राजीव ढांडा , डॉक्टर दिनेश, नवीन सैनी ,शक्ति नागपाल, सत्यवान, डॉ अतुल , नमिता , प्रीति दहिया , रीमा ललित, अमित दुबे, सौरभ अग्रवाल, अनुराग पांडे, और रतुल मौजूद रहे|