पानीपत
पानीपत के मॉडल टाउन से एक और स्वाइन फ़्लू का संदिग्ध मरीज़ पहुँचा अस्पताल
Advertisement मॉडल टाउन से मंगलवार को एक और इंफल्यूंजा (स्वाइन फ्लू) का संदिग्ध मरीज सिविल अस्पताल पहुंचा। मरीज ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो चुकी है। साथ ही उसने परिवार के कई सदस्यों को और इसकी चपेट में बताया है। दो दिन पहले एक कॉलोनी से स्वाइन […]
मॉडल टाउन से मंगलवार को एक और इंफल्यूंजा (स्वाइन फ्लू) का संदिग्ध मरीज सिविल अस्पताल पहुंचा। मरीज ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो चुकी है। साथ ही उसने परिवार के कई सदस्यों को और इसकी चपेट में बताया है। दो दिन पहले एक कॉलोनी से स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज मिला है।
जिले में पहली बार इंफल्यूंजा के दो केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बना दी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. शशि गर्ग ऐसे मरीजों को स्वयं देख रही है। डॉ. शशि गर्ग ने कहा कि फिलहाल मरीज को दवा दे दी गई है। मरीज की जांच भी की गई है। रिपोर्ट में स्पष्ट होगा कि ये स्वाइन फ्लू का मरीज है या नहीं। अब तक जिले में स्वाइन फ्लू के दो कंफर्म मरीज हैं।