पानीपत
पानीपत के सेक्टर में मंदिर के नाम पर अवैध निर्माण चल रहा है, ये शहर के लिए बहुत ग़लत है
Advertisement हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-24 में मंदिर निर्माण के नाम पर चल रहे अवैध निर्माण को गिराया दिया। इसके साथ-साथ सेक्टर-25 में भी चल रहे अवैध निर्माण को गिराया गया। एचएसवीपी के ईओ योगेश कुमार व एसडीओ डीके मलिक के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने अवैध निर्माण गिराया। उन्होंने कहा […]

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-24 में मंदिर निर्माण के नाम पर चल रहे अवैध निर्माण को गिराया दिया। इसके साथ-साथ सेक्टर-25 में भी चल रहे अवैध निर्माण को गिराया गया। एचएसवीपी के ईओ योगेश कुमार व एसडीओ डीके मलिक के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने अवैध निर्माण गिराया। उन्होंने कहा कि सेक्टर-24 में मानव केंद्र के नजदीक पड़ी करीब 500 गज से ज्यादा जमीन में मंदिर के नाम पर अवैध निर्माण चल रहा था। इसके लिए निर्माण कराने वालों को कई बार नोटिस दिया था।
लोगों ने नोटिस गंभीरता से नहीं लिए। इसके अलावा सेक्टर-25 से भी अवैध निर्माण गिराया गया। वहीं ऊझा रोड पर ही सेक्टर-24 में गैस गोदाम के एक निर्माण चल रहा था। उसे गिराने के लिए पहुंचे तो संबंधित व्यक्ति ने कस्टोडियन से जमीन अलाॅट कराने के बाद ही निर्माण कराने की बात कही। उसने संबंधित जमीन के दस्तावेज दिखाने के लिए समय मांगा। इसी कारण इस साइट पर तोड़फोड़ नहीं की।