पानीपत
पानीपत को नए हाईवे की सौग़ात, ये शहर जुड़ेंगे पानीपत से सूपरफ़ास्ट…
Advertisement हरियाणा, पश्चिम यूपी और उत्तराखंड वालों के लिए खुशखबरी है। आने वाले दो महीनों में हिचकोले खाने वाला सफर बेहद आसान होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए जमीन अधिगृहित करने का काम शुरू कर दिया है। पानीपत […]
हरियाणा, पश्चिम यूपी और उत्तराखंड वालों के लिए खुशखबरी है। आने वाले दो महीनों में हिचकोले खाने वाला सफर बेहद आसान होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए जमीन अधिगृहित करने का काम शुरू कर दिया है।
पानीपत से वाया शामली व मुजफ्फरनगर होते हुए नगीना (बिजनौर) से उत्तराखंड के कोटद्वार तक राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन बनाया जाएगा। तीन हजार करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि इस कार्य को दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए सिवाह से सनौली रोड पर अलग से बाईपास निकाला जाएगा।
फोरलेन मार्च 2018 में घोषित
पानीपत-शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व नगीना तक प्रस्तावित फोरलेन मार्च 2018 में घोषित हुआ है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग को सरकार की ओर से 709 एडी नंबर दिया है। डीपीआर तैयार होने के बाद इसकी ई-टेंडिंग होगी। इसके बाद दो साल में यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
एनएचएआइ किसानों के साथ खुद कर रहा है बैठक
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गाजियाबाद के सहायक अभियंता रविद्र आर्य इस मार्ग की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) लगभग एक साल से तैयार करने में जुटे है। इसके साथ ही वह कोटद्वार को जोडऩे वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग की सितंबर 2017 में शामली में 4426 हेक्टेयर भूमि में तैयार होने वाले नए बाईपास की जद में आने वाले किसानों के साथ बैठक कर चुके हैं। इस राष्ट्रीय राज मार्ग और नए बाईपास की एलएन मालदीप कंपनी की ओर से सर्वे कराया जा चुका है। कंपनी डिटेल प्रोजेक्ट तैयार करने में जुटी हुई है।
297 किमी. लंबा होगा राष्ट्रीय राजमार्ग
सहायक अभियंता रविद्र आर्य ने बताया कि पानीपत से लेकर शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना में कोटद्वार तक जोडऩे वाले मार्ग तक 207 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग की डीपीआर दो माह में बनकर तैयार हो जाएगी। आगामी दो माह बाद एलएन मालदीप कंपनी उन्हें पानीपत से नगीना राष्ट्रीय राजमार्ग की डीपीआर रिपोर्ट तैयार करके सौंपेंगे। डीपीआर तैयार हो जाने के बाद इस फोरलेन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट में किस शहर में बाईपास, ओवरब्रिज, पुल व अंडरपास बनेंगे। किसानों का मुआवजा कितना होगा। डीपीआर के आधार पर भारत सरकार से मुआवजा और चौड़ीकरण एवं बाईपास की धनराशि का इस्टीमेट तैयार करके बजट मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि डीपीआर आने के बाद पानीपत से लेकर नगीना मार्ग की ई-टेंडिंग लगाया जाएगा। दो माह के बाद ई-टेंडर खोला जाएगा।
सिवाह से सनौली रोड तक समेत कई रिंग रोड होंगे
पानीपत में मुख्य मार्ग दिल्ली-चंडीगढ़-जालंधर मार्ग एनएच-वन से चार लेन का निर्माण होगा। सिवाह गांव से इसकी कनेक्टिविटी की जाएगी। यह रोड सनौली रोड में जाकर मिलेगा। अधिकारियों के अनुसार शामली में दिल्ली-यमुनौत्री मार्ग के बलवा से लेकर पानीपत से खटीमा को जोडऩे वाले मार्ग तक नया बाईपास तैयार होगा। उन्होंने बताया कि 207 किमी लंबाई वाले पानीपत से लेकर नगीना तक शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में नए बाईपास बनाए जाएंगे। वहीं मुजफ्फरनगर में शामली रिंग रोड बनाया जाएगा।
सहायक अभियंता रविंद्र आर्य ने बताया कि मुजफ्फरनगर शहर में पिन्ना गांव से उत्तर की ओर चरथावल मार्ग से होता हुए मुजफ्फरनगर बाईपास तक नया बाइपास बनाया जाएगा। मुजफ्फरनगर में इस नए बाईपास के बन जाने के बाद पूरा रिंग रोड होगा। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर पिन्ना गांव से लेकर दक्षिण दिशा में वहलना चौक से होते देहरादून मार्ग तक पूर्व में बाईपास है। पानीपत-नगीना तक कोटद्वार को जोडऩे वाले मार्ग पर पिन्ना से उत्तर की ओर नया बाईपास बनने जाने से रिंग रोड हो जाएगा।
source jagran