पानीपत
पानीपत : नूरवाला दीवार तोड़कर इलाहाबाद बैंक में घुसे चोर
Advertisement बदमाशों ने नूरवाला स्थित इलाहाबाद बैंक की दीवार तोड़कर स्ट्रांग रूम से कैश चुराने का प्रयास किया है। बदमाश स्ट्रांग रूम को नहीं तोड़ पाए, इससे कैश बच गया। स्ट्रांग रूम में करीब 19 लाख रुपए रखे हुए थे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी नजर आ रहे हैं। इसके बाद बदमाशों […]

बदमाशों ने नूरवाला स्थित इलाहाबाद बैंक की दीवार तोड़कर स्ट्रांग रूम से कैश चुराने का प्रयास किया है। बदमाश स्ट्रांग रूम को नहीं तोड़ पाए, इससे कैश बच गया। स्ट्रांग रूम में करीब 19 लाख रुपए रखे हुए थे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी नजर आ रहे हैं। इसके बाद बदमाशों ने कैमरे की तार तोड़ दी। बैंक मैनेजर संदीप कुमार ने किला थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रयास का मामला दर्ज कराया है। ऐसी ही वारदात 15 जनवरी को जीटी रोड पर पंजाब एंड सिंध बैंक में हुई थी। तब भी गनीमत रही थी कि कैश बच गया था।
40 दिन में 3 बैंकाें में हो चुका है चोरी का प्रयास
मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को बैंक बंद करके घर गए थे। शनिवार रात करीब सवा दो बजे बैंक की दीवार तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की तार तोड़ दी। बदमाशों ने स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनसे स्ट्रांग रूम नहीं टूटा।
इसके बाद वे भाग गए। सोमवार को मैनेजर व अन्य स्टाफ बैंक पहुंचा तो दीवार टूटी देखकर पुलिस को सूचना दी। स्ट्रांग रूम में करीब 19 लाख रुपए रखे थे। करीब 40 दिन में 3 बैंकों में बदमाश चोरी का प्रयास कर चुके हैं।