पानीपत
पानीपत: पार्टी में व्यक्ति की ह’त्या, हादसा दिखाने के लिए सड़क पर फैंका शव
बेटी के साथ साली के लड़के की पार्टी में शामिल होने गए एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने ह’त्या कर दी तथा शव को सड़क किनारे फैंककर फरार हो गए। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब देर रात तक भी व्यक्ति घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा तलाशी के दौरान शव सड़क किनारे पड़ा मिला। […]
बेटी के साथ साली के लड़के की पार्टी में शामिल होने गए एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने ह’त्या कर दी तथा शव को सड़क किनारे फैंककर फरार हो गए। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब देर रात तक भी व्यक्ति घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा तलाशी के दौरान शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मूल रूप से गांव सदहा जिला दरभंगा बिहार निवासी अंजलि शर्मा ने पुलिस को बताया कि हाल में उनका परिवार रेलवे फाटक बाबरपुर के नजदीक रह रहा है।
गोपाल कालोनी रिफाइनरी रोड के पास उसकी मौसी का लड़का राजू रहता है। मंगलवार को राजू के घर पर पार्टी थी, जिसमें पिता जागेश्वर के साथ वह भी गई थी। शाम को 6 बजे वह घर लौट आई थी जबकि पिता वहीं पार्टी में रह गए थे। देर रात तक जब पिता घर नहीं लौटे तो उन्होंने पिता की तलाश शुरू की। सुबह उन्हें सूचना मिली कि फरीदपुर रोड पर एक व्यक्ति की ला’श पड़ी हुई है।
जब वह अपनी मां लीलावती के साथ मौके पर पहुंची तो वहां पर पुलिस मौजूद थी। जब उन्होंने मृतक को देखा तो पाया कि वह उसके पिता जागेश्वर की ही ला’श थी। पिता के सिर में गंभीर चोटों के निशान थे। जिन्हें देखने पर ऐसा लगा रहा था कि किसी ने लू’ट के इरादे से या अन्य कारणों से पिता को सिर में चोटें मा’रकर उनकी ह’त्या की है तथा ह’त्या को हादसे का रूप देने के लिए ही ला’श को सड़क के किनारे फैंका है।
सैक्टर 6-7 चौकी पुलिस आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया है वहीं मृतक की बेटी के बयानों पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ ह’त्या का मामला थाना शहर पुलिस ने दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।