पानीपत
पानीपत : मानसरोवर शोरूम के सामने दिल्ली के ज्वेलर से 60.70 लाख रु. के डायमंड व सोने के गहनों से भरा बैग लूटा
Advertisement दिल्ली के एक ज्वेलर और उसके साथी कर्मचारी के साथ पानीपत में बुधवार शाम 8 बजे गन पॉइंट पर लूट की वारदात की गई। 4 बदमाशों ने ज्वेलर से 60.70 लाख रुपए की कीमत के सोने और डायमंड के गहनों से भरा बैग लूट लिया। वारदात थाना शहर से 300 मीटर दूर और सबसे […]
दिल्ली के एक ज्वेलर और उसके साथी कर्मचारी के साथ पानीपत में बुधवार शाम 8 बजे गन पॉइंट पर लूट की वारदात की गई। 4 बदमाशों ने ज्वेलर से 60.70 लाख रुपए की कीमत के सोने और डायमंड के गहनों से भरा बैग लूट लिया। वारदात थाना शहर से 300 मीटर दूर और सबसे व्यस्त इलाके लालबत्ती चौक पर स्थित पार्किंग में हुई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर पैदल ही दिल्ली की ओर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीडि़त व्यापारी राधा कृष्ण बंसल दिल्ली के लक्ष्मी नगर का रहने वाला है। उसने बताया कि उसका लक्ष्मी नगर में ही आकार डायमंड के नाम से शोरूम है। वह दोपहर 2:15 सफेद रंग की अपनी बेलेनो कार लालबत्ती के समीप स्थित मानसरोवर शोरूम के सामने खड़ी करके इंसार बाजार व हलवाई हट्टा में सोने व डायमंड के हार, अंगूठी व अन्य जेवर दस दुकानों पर सप्लाई गया था। उसके साथ उसका सहायक दिल्ली का शहादरा निवासी राकेश वर्मा भी था। वहां से दोनों लौटकर पार्किंग में पहुंचे।
मानसरोवर शोरूम के सामने पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर इंसार बाजार सहित अन्य बाजारों में ज्वेलरी के 10 शोरूम में घूमे
उसने गाड़ी स्टार्ट कर ली और राकेश वर्मा बैग गाड़ी के अंदर डाल खिड़की खोलकर बैठने लगा। राकेश का एक पैर नीचे था और खिड़की खुली थी, तभी तीन बदमाशों ने राकेश के मुंह पर काले रंग का कंबल डाल दिया। राकेश ने दाहिना हाथ उठाया तो बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। दूसरे बदमाश ने कहा कि इसे गोली मार दे। तमंचे के बट से भी हमला किया। उसने गाड़ी दौड़ा दी। गाड़ी दस मीटर ही चली थी की आगे खड़ी कार से टकरा गई।
विरोध करने पर उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया। व्यापारी ने विरोध करते हुए अपनी कार दौड़ाने की कोशिश की तो वह सामने खड़ी एक कार से टकरा गई। बदमाश इसी मौके का फायदा उठाकर बैग लूटकर रेलिंग फांदकर दिल्ली की तरफ पैदल ही भाग गए।
बदमाशों का एक साथी पहले से ही ग्रिल के पास खड़ा हुआ था। वारदात के बाद बंसल ने इंसार बाजार स्थित सिल्वर पैलेस ज्वेलर्स के मालिक श्रवण को कॉल कर सूचना दी।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है, पर हमेशा की तरह रिजल्ट वह ही रहा कि पुलिस लुटेरों का सुराग अभी तक नहीं लगा पाई. घटना के बाद डीएसपी सतीश कुमार गौतम और सीआइए-1 प्रभारी संदीप छिक्कारा भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आभूषण व्यापारी बंसल और उनके नौकर राकेश को हौसला दिया और लूट इस घटना की विस्तृत जानकारी ली. घायल राकेश वर्मा को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि लूट की वारदात से बंसल और उनके नौकर राकेश इस कदर डरे हुए थे कि ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे. पुलिस के मुताबिक गहनों के व्यापारी आरके बंसल का दिल्ली के लक्ष्मीनगर में आकार डायमंड के नाम से शोरूम है. बता दें कि बंसल सप्ताह में 1 दिन गहनों की बिक्री के लिए पानीपत आते हैं. बुधवार की दोपहर को बंसल नैनो की बिक्री के लिए पानीपत आए और हमेशा की तरह उनके साथ उनका नौकर राकेश वर्मा भी था. बंसल के पास करीब 60.70 लाख की कीमत की हीरे और सोने से बने गहने बैग में थे.