पानीपत
पानीपत में अनिल विज की कार पर पथराव, बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री
Advertisement पानीपत में हरियाणा स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज की कार पर एक युवक ने पथराव किया। जिससे कार का शीशा टूट गया लेकिन मंत्री जी बाल-बाल बच गए।। अनिल विज पानीपत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में आए थे। बैठक के बाद अनिल विज गाड़ी में सवार होकर चलने की तैयारी में […]
पानीपत में हरियाणा स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज की कार पर एक युवक ने पथराव किया। जिससे कार का शीशा टूट गया लेकिन मंत्री जी बाल-बाल बच गए।। अनिल विज पानीपत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में आए थे। बैठक के बाद अनिल विज गाड़ी में सवार होकर चलने की तैयारी में थे उसी दौरान उनकी गाड़ी में ईंट फेंकी गई लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार पानीपत ग्रेवेंसीज कमेटी से वापिस आते समय एक नाराज शिकायतकर्ता ने किया स्वास्थ्य विज की गाड़ी पर हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को हिरासत मेें लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में विज का कहना है कि हो सकता है कि उन पर एससी एक्ट के तहत हमला किया होगा। विज ने कहा कि पुलिस की सुरक्षा में चूक से हुई है।