पानीपत
पानीपत में 12 बच्चों को बाल मज़दूरी के जाल से निकला गया…
Advertisement सीजीएम मोहित अग्रवाल ने बाल मजदूरी के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही – बाल मजदूरी करने वाले 12 बच्चों को शेल्टर होम भेज कर गोदाम के संचालकों पर कार्यवाही के दिए आदेश Advertisement पानीपत, 27 मार्च (विक्की बतरा):- पानीपत के नूरवाला में वेस्ट और कपड़ों के एक गोदाम में 18 साल से कम उम्र के […]
सीजीएम मोहित अग्रवाल ने बाल मजदूरी के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही – बाल मजदूरी करने वाले 12 बच्चों को शेल्टर होम भेज कर गोदाम के संचालकों पर कार्यवाही के दिए आदेश
पानीपत, 27 मार्च (विक्की बतरा):- पानीपत के नूरवाला में वेस्ट और कपड़ों के एक गोदाम में 18 साल से कम उम्र के बच्चों से बाल मजदूरी करवाई जा रही थी जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर सीजीएम मोहित अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों को खुद अपनी आँखों से बाल मजदूरी करते हुए देखा गोदाम में करीब 12 लड़के और लड़कियां उस वक्त काम कर रहे थे। सीजीएम मोहित अग्रवाल ने सभी बच्चों से बात की व बच्चों को छुड़वाया गया।
सीजीएम मोहित अग्रवाल ने जानकारी देते बताया कि इन बच्चों का बहुत ही बदहाली के वातावरण में काम करवाया जा रहा था जो कि चाइल्ड लेबर के तहत कानूनी तौर पर जुर्म है मोहित अग्रवाल जब छापा मारने के लिए नूरवाला में वेस्ट कपड़े के गोदाम में पहुंचे यह नाबालिक बच्चे इस तरह के वातावरण में काम कर रहे थे जहां पर बहुत ज्यादा गर्मी थी और किसी प्रकार का कोई हवा का आने जाने का कोई प्रबंध नहीं था
छापे के दौरान सी जे एममोहित अग्रवाल ने बच्चों से जब पूछताछ कि तो बच्चों ने बताया कि वह तो उन्हें केवल ढाई हजार मासिक मजदूरी दी जा रही है इस दौरान बच्चों ने सीजे एम मोहित अग्रवाल को बताया कि कई कई महीने उन्हें उनकी मजदूरी नहीं मिलती। सीजीएम मोहित अग्रवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 12 बच्चों को वहां से निकलवाया और तमाम बच्चों को शेल्टर होम भिजवा दिया सीजीएम मोहित अग्रवाल ने गोदाम मालिको पर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
https://www.facebook.com/livepanipat/videos/735706586627546/