जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर जगह-जगह जन आक्रोश देखा जा रहा है। लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। चौक चौराहों पर पाकिस्तान के झंडों को आग के हवाले किया जा रहा है। एक तरफ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही। कैंडल मार्च निकाला जा रहा, तो दूसरी तरफ शहीदों के परिजन के साथ सामाजिक संगठन ने पाकिस्तान का पुतला फूंक दिया। हालात ये हैं कि कहीं-कहीं पुलिस को सामने आकर लोगों को शांत कराना पड़ रहा है।
पानीपत में सुबह 10 बजे से कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जा रहे। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से शहर गूंज रहा। बच्चे, बड़ों और बुजुर्गों की आंखे नम हो गईं। पानीपत जिले में लगभग 50 स्थानों पर श्रद्धांजलि दी।

कार पर हरे रंग का झंडा देखकर भड़के लोग
लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। सनौली रोड पर दरगाह मखदूम साहब के नजदीक शुक्रवार को यूपी नंबर की एक गाड़ी पर हरे रंग का झंडा देखकर लोग भड़क गए। लोगों ने दरगाह के पास खड़ी गाड़ी को घेर लिया। मामले को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को शांत किया। सनौली रोड के दुकानदारों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। विरोध जता कर नारेबाजी की।

कैंडल मार्च निकाला
लघु सचिवालय के सामने एलिवेटेड हाईवे के नीचे कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद विज, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया, आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक अभय आर्य, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह, भाजपा के जिला उप प्रधान राममेहर मलिक, महासचिव देवेंद्र दत्ता, जेजेपी नेता देवेंद्र सिंह कादियान, विश्व हिंदू परिषद से गुलशन, पार्षद रविंद्र भाटिया व डॉ. आशीष संधू श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे।

विभिन्न संगठनों ने मिलकर डीसी के मार्फत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। गोरक्षक आजाद सिंह आर्य ने कहा कि पुलवामा में हमला कायराना और सोचा समझी साजिश है। वे इसकी निंदा करते हैं। सरकार को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर गुलाम कश्मीर को भी आजाद करवाया जाएं। पंजाब की तरह कार्रवाई कर आतंकवाद को खत्म किया जा सहा है। पत्थरबाजों पर किसी तरह की नरमी न बरतें। अलगाववादी नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाएं। मीडिया सेंटर संचालन समिति ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

पुलावामा में आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को सामाजिक सगंठनों, व्यापारिक संगठनों सहित शिक्षण संस्थानों ने श्रद्धांजलि दी। नन्हें मुन्नों ने भी नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पिछड़ा प्रकोष्ठ, सिख समाज ने एचएस धामू के नेतृत्व में सेक्टर 25 में जवानों की श्रद्धांजलि दी।

हैंडलूम बाजार में व्यापारियों ने जोगेंद्र नरूला के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। मेन बाजार ट्रेड यूनियन प्रधान निशांत सोनी के नेतृत्व में देर शाम मेन बाजार में कैंडल मार्च निकाला। आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने शाम को लालबत्ती से लघु सचिवालय तक कैंडल मार्च निकाला। पानीपत डायर्स एसोसिएशन के नितिन अरोड़ा सहित सेक्टर के उद्यमियों ने श्रद्धांजलि दी।

समालखा के लोगों ने कैंडल मार्च से जहां शहीदों की शहादत को सलाम किया है। वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से दुआ की। कस्बे के रेलवे स्टेशन से पुराना बस अड्डा तक रोष मार्च निकाला गया। बस अड्डा स्थित गुरुद्वारे में शहीदों के सम्मान में कैंडल जलाकर दो मिनट मौन व्रत रखा। क्लब, स्कूल, राजनीति, व्यापार सभी से जुड़े लोग एक बैनर के तले रोष व्यक्त कर रहे थे।

सभी भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वीर शहीदों अमर रहो, हम तुम्हारे साथ हैं। युवकों ने कहा कि दुश्मनों से बदला ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर विनोद छौक्कर, सुखवीर वर्मा, ओमदत्त आर्य, सतपाल कौशिक, कुलभूषण अरोड़ा, पीपी कपूर, रेणू धीमान, सपना गोयल, गौरव, डा. रामनिवास जिंदल, राधेश्याम जांगड़ा व जयगोपाल शर्मा मौजूद रहे।
.jpg)
source Jagran