अंबाला
‘पापा वहां मिर्ची डाल देते हैं, डंडे से पीटते हैं और फिर…मां भी उन्हें कुछ नहीं कहती’
Advertisement डरी डरी सी सहमी और घबराई मासूम ने इसका कारण बताया तो लोग सुनकर सन्न रह गए। पढ़िए 11 साल की बच्ची की आपबीती… Advertisement डरी डरी सी सहमी और घबराई मासूम ने इसका कारण बताया तो लोग सुनकर सन्न रह गए। मामला हरियाणा के अंबाला शहर का है। हीरा नगर में 11 साल […]
डरी डरी सी सहमी और घबराई मासूम ने इसका कारण बताया तो लोग सुनकर सन्न रह गए। पढ़िए 11 साल की बच्ची की आपबीती…
डरी डरी सी सहमी और घबराई मासूम ने इसका कारण बताया तो लोग सुनकर सन्न रह गए। मामला हरियाणा के अंबाला शहर का है। हीरा नगर में 11 साल की बच्ची को मां के सामने ही इस कदर पीटा जाता था कि रूह कांप जाए। यह देखकर पड़ोसियों का दिल पसीज गया। रोजाना बच्ची की चीखें जब पड़ोसियों से नहीं सुनी गई तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना सोमवार देर रात चाइल्ड लाइन को दी।
टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और बच्ची को अपने संरक्षण में लिया। बताया जाता है कि महिला का पति के साथ कोर्ट केस चल रहा है, जिसके चलते वह अपनी बच्ची को लेकर किसी अन्य के साथ रह रही थी। मां की ममता को शर्मसार और हैवानियत की हदें पार करने वाले इस मामले में पिटाई का आरोप भी बच्ची की मां के साथ रहने वाले व्यक्ति पर लगे हैं।
बच्ची का कहना है कि मारपीट के अलावा उक्त व्यक्ति उसके संवेदनशील अंगों में मिर्ची पाउडर भी डाल देता था। डंडों, जूतों से पीटता था और स्कूल से नाम भी कटवा दिया गया था। बच्ची के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं और सिर से बालों का एक हिस्सा ही निकला हुआ था। पड़ोसियों ने बताया रोज बच्ची पर ऐसे ही जुल्म किये जाते हैं, जबकि व्यक्ति बच्ची पर भूतप्रेत होने की बात कहता था।
यह है मामला
जानकारी मुताबिक, सिटी के हीरा नगर में एक महिला तीन साल से पति से अलग व्यक्ति के साथ रहती है। इस महिला की 11 साल की एक बच्ची भी यहीं रहती है। जिस व्यक्ति के साथ यह महिला रह रही थी वह इस बच्ची को रोजाना बुरी तरह से पीटता था। बच्ची को इस कदर पीटा जाता था कि पड़ोसी भी बेचैन हो उठते। पड़ोसियों की सूचना पर जब चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की, तो बच्ची की हालत देखकर हैरान रह गए।
मां और व्यक्ति ने आरोप झुठलाये
जिस समय यह कार्रवाई की जा रही थी, उस समय उक्त व्यक्ति और बच्ची की मां ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। उनका कहना था कि बच्ची पूरी तरह से झूठ बोल रही है। गलती करने पर थोड़ा डांट दिया या फिर मार दिया, लेकिन इतनी बुरी तरह से कोई भी बच्चे को नहीं पीटता। व्यक्ति ने यह भी कहा कि बच्ची घर से पैसे चोरी करती है।
सूचना मिलने पर चाइल्डलाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और बच्ची को अपने संरक्षण में लिया है। बच्ची काफी सहमी हुई है। बच्ची का मेडिकल और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी, जबकि पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया है। मेघा सिंघला, जिला बाल संरक्षण अधिकारी
महिला का पति के साथ कोर्ट केस चल रहा है और वह अपने बच्चों के साथ बीते तीन साल से किसी अन्य के साथ रह रही है। मामले में पूरी तरह से जांच की जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।