विशेष
पिज्जा ठंडा निकला तो गु’स्से में आकर मैनेजर पर चलाई गो’ली, गिरफ्तार
Advertisement ठंडा पिज्जा मिलने पर हुए वि’वाद में एक शख्स ने रेस्टोरेंट मैनेजर पर गो’ली चला दी। शुक्र है गो’ली साइड से होकर निकल गई और जा’न बच गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आ’रोपी को काबू कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने उसकी लाइ’सेंसशुदा रि’वाॅल्वर भी बरामद कर ली […]
ठंडा पिज्जा मिलने पर हुए वि’वाद में एक शख्स ने रेस्टोरेंट मैनेजर पर गो’ली चला दी। शुक्र है गो’ली साइड से होकर निकल गई और जा’न बच गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आ’रोपी को काबू कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने उसकी लाइ’सेंसशुदा रि’वाॅल्वर भी बरामद कर ली है।
बलौंगी की एकता काॅलोनी निवासी जसवीर सिंह की शि’कायत पर आ’रोपी सनम सेतिया के खिलाफ धा’रा 307 व आ’र्म्स ए’क्ट की धारा 27/54/59 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को गुरुवार को खरड़ अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया। आरोपी फाजिल्का का रहने वाला है और रयात कॉलेज में लॉ का स्टूडेंट है।
एसएचओ सदर थाना भगवंत सिंह ने बताया कि उनकी पीसीआर पार्टी को रात करीब 10:40 बजे सूचना मिली थी कि देसूमाजरा स्थित एमरजोन हाइट्स के फ्लैट नंबर-7 में फा’यरिंग हुई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। यहां डोमिनोज पिज्जा, गिल्को वैली में तैनात मैनेजर जसवीर सिंह ने बयान दर्ज करवाए। कहा कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे सनम सेतिया नामक युवक ने दो पिज्जा व एक ब्रेडचीज डिप ऑर्डर किया। करीब आधे घंटे बाद डिलिवरी ब्वॉय साहिब सिंह डि’लिवरी देने के लिए फ्लैट में पहुंच गया।
सनम सेतिया ने पिज्जा के पैकेट खोलकर कहा कि पिज्जा ठंडा है। इस बात को लेकर उसने पैसे देने मना कर दिया। दोनों में बह’सबाजी हो गई। डिलिवरी ब्वॉय ने फोन पर मैनेजर से बात करवाई तो सेतिया उससे भी गलत तरीके से बात करने लगा। मैनेजर जसवीर सिंह मौके पर दो अन्य कर्मचारी लेकर पहुंचा।
आरोप हैं कि सनम डिलिवरी ब्वाॅय को घे’रकर खड़ा था। जब आरोपी को समझाने को प्रयास किया गया तो वह गा’ली-गलो’च करने लगा। वह तै’श में आकर अपने फ्लैट में गया व कुछ ही पलों में बाहर आया। उसके हाथ में रि’वाॅल्वर थी, जिससे उसने गो’ली चला दी। शुक्र है गो’ली किसी को नहीं लगी। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास 22 बोर का लाइसेंसशुदा रि’वाॅल्वर था जो पुलिस ने बरामद कर लिया है।