राज्य
पुलिस सूचना के 14 घंटे बाद तक भी मौके पर नहीं पहुंची। सवालों के कटघरे में आई पुलिस
Advertisement सेवा, सुरक्षा और सहयोग का दम भरने वाली पुलिस उस वक्त सवालों के कटघरे में आ गई। जब पुलिस घटना की सूचना मिलने के 14 घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। मामला सोनीपत स्थित केजीपी का है जहां देर रात एक गैस से भरा कैंटर पलट गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन […]
सेवा, सुरक्षा और सहयोग का दम भरने वाली पुलिस उस वक्त सवालों के कटघरे में आ गई। जब पुलिस घटना की सूचना मिलने के 14 घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। मामला सोनीपत स्थित केजीपी का है जहां देर रात एक गैस से भरा कैंटर पलट गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस सूचना के 14 घंटे बाद तक भी मौके पर नहीं पहुंची।
जिसके धुंध के कारण एक इको वैन और ट्रक में टक्कर भी हो गई। जिसमें इको कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन गनीमत यह रही कि कार और ट्रक में कोई भी गैस से भरे हुए कैंटर से नहीं टकराए। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
वहीं कैंटर चालक मनोज ने बताया कि ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलटा था। जिसके बाद उसने 100 नंबर पर फोन किया गया था, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचने के वजह अपनी अपनी थाना सीमाओं में उलछे रहे। जिसके चलते पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं की गई है। वहीं जो जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने इस बारे में कुछ बताने से इंकार कर दिया।