पानीपत
बच्ची की ह त्या करने के बाद कूंडी लगाकर घर के बाहर बैठा था…. बेशर्म इंसान.. करता रहा माँ को गुमराह

न शे में धुत 37 साल के व्यक्ति ने बेटी के साथ खेलने घर आई पड़ाेस की 3 साल की बच्ची से रे प की कोशिश की और फिर गला घोंटकर ह त्या कर दी। बच्ची को तलाशते हुए मां पड़ोसी के घर पहुंची तो आरोपी भाग गया। वहां बच्ची का अर्धन ग्न हालत में शव मिला। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यूपी जाने वाले सनौली रोड पर जाम लगा दिया। देर शाम पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ राजन को गिरफ्तार कर लिया। घटना पानीपत के किला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की है।
ह त्या करने के बाद कमरे की कुंडी लगाकर बैठा था दरिंदा
बच्ची की मां ने बताया कि उनका बेटा एलकेजी में पढ़ता है। रोज की तरह वह 3 वर्षीय बेटी के साथ दोपहर 12:30 बजे उसे स्कूल से लेने जा रही थी। वह किराएदार की बेटी से बात करने लग गई तो बच्ची बाहर निकल गई। 10 मिनट बाद बेटी नहीं मिली। वह त लाशते हुए 10-12 घर दूर रहने वाले राजेश के घर गई। राजेश ने बच्ची का पता होने से इनकार कर दिया।
मोहल्ले के लोग भी बच्ची को त लाशते रहे। करीब 2:30 बजे मां दोबारा राजेश के घर गई तो एक कमरे की कुंडी लगी थी। उसे खोला तो अंदर बेटी अर्धन ग्न हालत में मृत पड़ी थी। कमरे के बाहर बैठा राजेश भाग गया। पुलिस ने बताया कि बच्ची राजेश की बेटी के साथ खेलने गई थी। जबकि उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई है। न शे में धुत राजेश बेटी के कमरे में होने की बात कह बच्ची को अंदर ले गया और रे प की कोशिश के बाद ह त्या कर दी।