धार्मिक
बर्फबारी में कितना मनमोहक दिख रहा है मां वैष्णो देवी का मंदिर, कर लीजिए दर्शन
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के बाद माता वैष्णों देवी के दरबार की कई विहंगम तस्वीरें फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई। इन तस्वीरों ने न सिर्फ माता के दरबार की खूबसूरती देखने को मिली बल्कि कई सैलानियों ने इन्हे शेयर करते हुए जम्मू और कटड़ा आने की इच्छा भी जाहिर […]
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के बाद माता वैष्णों देवी के दरबार की कई विहंगम तस्वीरें फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई।
इन तस्वीरों ने न सिर्फ माता के दरबार की खूबसूरती देखने को मिली बल्कि कई सैलानियों ने इन्हे शेयर करते हुए जम्मू और कटड़ा आने की इच्छा भी जाहिर की। देखें माता के दरबार की ये 7 बेहद खूबसूरत तस्वीरें।
माता वैष्णों देवी की इन तस्वीरों को न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में रह रहे कई यूजर्स ने भी देखा। इन फोटोज पर भारत के कई अन्य राज्यों में रहने वाले कई यूजर्स ने माता के दरबार में आने के दौरान अपने तमाम अनुभव साझा किए।
साथ ही कई विदेशी नागरिकों ने भी कश्मीर और माता वैष्णों की तस्वीरों को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में इस साल रिकार्ड तोड़ बर्फबारी हुई है।
इस क्रम में जम्मू संभाग के पत्नीटॉप, नत्थाटॉप, पुंछ, भद्रवाह समेत कई स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई है। इसके कारण संभाग में स्थित त्रिकुटा और पीर पांजाल पर्वत श्रेणियों पर भी बर्फ की सफेद चादर बिछी देखी गई।