पानीपत
मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, ‘बम-बम भोले’ के लगे जयकारे

महाशिवरात्रि पर पानीपत के मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. शिवालयों शहर-शहर में हर-हर महादेव के जयकारे गुंज रहे हैं. यहीं नहीं कुछ श्रद्धालु कावड़ लेकर आते हैं और शिवलिंग का गंगा के पवित्र जल से जलाभिषेक करते हैं.लोग भगवान शिव का दूध और गंगाजल से अभिषेक कर रहे हैं. महिलाएं भगवान शिव पर फल और मिठाइयां चढ़ा रही हैं. महिलाएं और पुरुष नंदी के कान में बोलकर अपनी इच्छा पूर्ती का वरदान मांग रही हैं.
मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव सभी इच्छाओं की पुर्ति करते है.महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का प्रचलित त्यौहार है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है.
आज के दिन ही भगवान भोलेनाथ ने मां पार्वती से विवाह किया था. भगवान शिव की आशीर्वाद पाने के लिए लोग उपवास करते हैं. यह त्योहार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है.महाशिव रात्रि पर लोग मंदिरों में गंगाजल और दुध से शिव जी का अभिषेक कर रहे हैं.
हिंदू परंपराओं का ये त्योहार बहुत ही खास त्योहर है. मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.
महाशिवरात्रि को लोग पूरी रात जागते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव की पूरी श्रद्धा से पूजा करने से शिव की भक्ति की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि के त्योहार के शुभ मुहूर्त से दिन के शुरु होने से समाप्त होने तक दिन रात शिव पूजा कर सकते हैं.
वैद और पुराणों के आनुसार इसमें विशेष मुहूर्त में हम अभिजीत, अमृत काल या विजय मुहूर्त को शामिल कर सकते हैं. इस त्योहार पर राहुकाल में भी भगवान का अभिषेक शिवरात्रि में होता है.