करनाल
माँ के नाजायज़ संबंध में आड़े आइ बेटी, तो माँ ने दी बेटी को ख़ौफ़नाक सज़ा, अब खुला राज इस साज़िश का
Advertisement मां किसी और के साथ आपत्तिजनक हालत में थी, बेटी ने देख लिया तो मां ने मासूम के साथ खू’नी खेल खेल डाला। मामला हरियाणा के करनाल का है। दस साल की बेटी सोनम का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां और मां का प्रेमी निकला। बेटी का कसूर इतना था कि […]
मां किसी और के साथ आपत्तिजनक हालत में थी, बेटी ने देख लिया तो मां ने मासूम के साथ खू’नी खेल खेल डाला। मामला हरियाणा के करनाल का है। दस साल की बेटी सोनम का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां और मां का प्रेमी निकला। बेटी का कसूर इतना था कि उसे उसकी मां के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था। इन्हीं नाजायज संबंध की बात को छुपाने के लिए मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी का गला दबाकर उसकी आवाज हमेशा के लिए बंद कर दी।
सिटी थाना पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए सोनम की मां लक्ष्मी और उसके प्रेमी अमित को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि दस साल की बच्ची व चौथी कक्षा की छात्रा सोनम का शव 29 जनवरी को पश्चिमी यमुना नहर में मिला था।
शव एक कट्टे में बंद था और कुछ जले होने की भी आशंका थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पता चला था कि बच्ची को गला दबाकर मारा गया था। सिटी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।
मैं पापा को बताऊंगी तो उसी के स्वेटर से मार डाला
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि सोनम की ह’त्या उसकी मां लक्ष्मी और उसके प्रेमी अमित ने 10 जनवरी शाम को ही कर दी थी। पूछताछ में आरोपी लक्ष्मी ने बताया कि उसकी बेटी सोनम ने उसे प्रेमी अमित के साथ देख लिया था। इसके बाद सोनम कहने लगी कि वह अमित के बारे में अपने पिता व दादी को बताएगी।
इतना सुनते ही उसकी मां लक्ष्मी और प्रेमी अमित ने सोनम के स्वेटर से ही गला दबा दिया, जब सोनम की चीख बाहर आने लगी तो बेरहम मां ने सोनम के मुंह पर हाथ रखकर उस चीख को भी बंद कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने रात को शव को एक कट्टे में डालकर पश्चिमी यमुना नहर में फेंक दिया। खुद को बचाने के लिए बाद में आरोपी महिला ने सिटी थाने में बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई।