बाद में अभियुक्त ने घटना के बारे किसी को बताने पर वीडियो क्लिप व फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। उसे ब्लैकमेल करते हुए अभियुक्त ने बाद में भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। गत वर्ष जून माह में वह चोरी करते पकड़ा गया, जिस पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। यहां से जाने के बाद भी अभियुक्त ने उसे परेशान करना नहीं छोड़ा।
करोड़ों दिलों की धड़कन सपना चौधरी की उन्हीं के शो में 'बेइज्जती' हो गई। दरअसल, शो के बीच में पुलिस ने ऐसा काम कर दिया, जो कभी भी नहीं हुआ। #sapnachaudhary
Gepostet von Panipat LIVE am Sonntag, 4. März 2018
अभियुक्त ने एक दिन उसे फोन करके भिवानी के एक गेस्ट हाऊस में यह कहकर बुलाया कि वह उसकी वीडियो क्लिप व फोटो डिलीट कर देगा। वहां भी अभियुक्त ने उससे दुष्कर्म किया, लेकिन वीडियो क्लिप व फोटो डिलीट नहीं की। इसके बाद भी उसने कई बार उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया।
अब उसने परेशान होकर अभियुक्त की बात मानने से मना किया तो वह उसे व उसके परिजनों को फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।