विशेष
मिलिए लखपति चायवाले से,चाय बेच हर महीने कमाता है 12 लाख,इसके आगे फीकी है 5 स्टार होटलों की चाय
Advertisement क्या आप सोच सकते हैं कि एक चाय बेचने वाला व्यक्ति एक महीने में कितना पैसा कमा सकता है? हो सकता है कि आप कहें कि चाय बेचकर तो सिर्फ दाल-रोटी का गुजारा किया जा सकता है लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं। य बेचकर एक महीने में 1.2 मिलियन […]
क्या आप सोच सकते हैं कि एक चाय बेचने वाला व्यक्ति एक महीने में कितना पैसा कमा सकता है? हो सकता है कि आप कहें कि चाय बेचकर तो सिर्फ दाल-रोटी का गुजारा किया जा सकता है लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं।
य बेचकर एक महीने में 1.2 मिलियन यानि करीब 12 लाख रुपए कमाए हैं। इस चाय वाले ने 12 लाख प्रति माह कमाने का बेंचमार्क बनाया है।
हम बात कर रहे हैं पुणे के येवले टी हाउस की। इस टी हाउस ने अपने साथियों के लिए एक नया मुकाम तय कर दिया है। येवले टी हाउस पुणे की मशहूर चाय की दुकान है जहां कई लोग आते हैं।
‘येवले टी हाउस’ के को-फाउंडर नावनाथ येवले ने बताया कि वो जल्द ही ‘येवले टी हाउस’ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे। बता दें येवले चाय शहर के प्रसिद्ध टी स्टालों में से एक बन गया है।
फिलहाल येवले चाय हाउस के शहर में तीन केंद्र हैं और प्रत्येक केंद्र में लगभग 12 कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पकोड़ा कारोबार की तरह ही चाय बेचने का कारोबार भी काफी तेजी से फैल रहा है और लोगों को रोज़गार दे रहा है। मैं काफी खुश हूं।