पानीपत
सिर्फ11 और 12 सेक्टर के लिए मेयर अवनीत कौर ने टोल फ्री नंबर जारी किया || 15 मिनट में उठेगा कचरा
Advertisement मेयर अवनीत कौर ने हुडा नवांकोट गुरुद्वारे के सामने कटारिया लैंड सफाई के विषय पर निरीक्षण किया। उन्होंने हुडा एरिया की कंपनी के सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना। उन्होंने जनता की शिकायतों को दूर करने के समाधान का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हुडा के एरिया में अब कहीं पर भी […]
मेयर अवनीत कौर ने हुडा नवांकोट गुरुद्वारे के सामने कटारिया लैंड सफाई के विषय पर निरीक्षण किया। उन्होंने हुडा एरिया की कंपनी के सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना। उन्होंने जनता की शिकायतों को दूर करने के समाधान का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हुडा के एरिया में अब कहीं पर भी डंपिंग प्वाइंट नहीं बनाया जाएगा, जो कि केवल एक ही कटारिया लैंड पर डंपिंग प्वाइंट दिया है,
जहां से जल्द ही कचरे का उठान होगा। इसके लिए जनता को एक टोल फ्री नम्बर 92152-00048 जारी किया है, जिसमें जनता के शिकायत करने के ठीक 15 मिनट के अंदर कचरे का उठान करवा दिया जाएगा।
साथ ही हुडा के एरिया में जे.बी.एम. कंपनी का कोई हस्तक्षेप नहीं होने दिया जाएगा। बैठक के पश्चात सफाई कर्मियों ने मेयर को आश्वासन दिया कि हुडा एरिया को साफ बनाने में वो पूरा-पूरा सहयोग देने को तैयार हैं। मौके पर पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह, हिमांशु शर्मा, विक्की कत्याल आदि सहित काफी संख्या में मेयर समर्थक एवं कंपनी के सफाई कर्मी मौजूद रहे। वहीं, मेयर ने क्लबों के प्रधानों के साथ भी बैठक कर समस्याएं सुनीं।
वहीं, शहर के पशुओं को नगर निगम दायरे से बाहर करने के मुद्दे पर निगम मेयर बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंची। उन्होंने कहा कि पशुओं को यदि शहर से बाहर कर दिया जाए तो सफाई पर काबू पाया जा सकता है।