राज्य
रंगरलियां मनाते पत्नी ने दबोच लिया हरियाणा पुलिस में तैनात हवलदार पति, बंधक बनाकर पीटा
रोहतक शहर की एकता काॅलोनी के एक मकान में देर रात जमकर हंगामा हुआ। एक महिला व उसके परिजनों ने हरियाणा पुलिस में तैनात हवलदार व एक महिला को बंधक बना कर पीटा। हंगामा करने वाली महिला हवलदार की पत्नी है। बताया जा रहा है कि अारोपी हवलदार पत्नी की गैरमौजूदगी में किसी और महिला […]
रोहतक शहर की एकता काॅलोनी के एक मकान में देर रात जमकर हंगामा हुआ। एक महिला व उसके परिजनों ने हरियाणा पुलिस में तैनात हवलदार व एक महिला को बंधक बना कर पीटा। हंगामा करने वाली महिला हवलदार की पत्नी है। बताया जा रहा है कि अारोपी हवलदार पत्नी की गैरमौजूदगी में किसी और महिला को घर लाया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हवलादार पति व महिला को बचाकर अपने साथ ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हवलादार की पत्नी व सास ने आरोप लगाया कि उन्हें अनिल के साथ किसी दूसरे महिला होने की सूचना मिली थी और मौके पर पहुंच कर इन्हें पकड़ लिया। आरोप लगाया कि अनिल दुसरी महिलाओं के साथ सम्बन्ध रखता है और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है।
https://youtu.be/TjpkV01y1CQ
मौके पर पहुंची पुलिस जब हवलदार और महिला को साथ लेकर जा रही थी तो उस दौरान भी मारपीट की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।