पानीपत
लंबे जाम में फंसे दूल्हे ने 100 नंबर पर फोन लगा कहा- फेरे का मुहूर्त निकल जाएगा, सर प्लीज जाम खुलवादो
Advertisement हरिद्वार रोड पर सनौली स्टैंड के पास रविवार शाम को पराली से भरी ट्रॉली-ट्रैक्टर की वजह से लगे जाम में बारात लेकर जा रहे दो दूल्हे फंस गए। जाम करीब 3 किलोमीटर लंबा था। काफी देर तक जब जाम खुलता नहीं दिखा तो एक दूल्हे ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन लगा दिया। […]
हरिद्वार रोड पर सनौली स्टैंड के पास रविवार शाम को पराली से भरी ट्रॉली-ट्रैक्टर की वजह से लगे जाम में बारात लेकर जा रहे दो दूल्हे फंस गए। जाम करीब 3 किलोमीटर लंबा था। काफी देर तक जब जाम खुलता नहीं दिखा तो एक दूल्हे ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन लगा दिया।
उसने कहा कि फेरों का मुहूर्त निकला जा रहा है, प्लीज यहां से जाम खुलवा दो। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे बाद जाम खुल पाया। इसके बाद दोनों दूल्हे बारात लेकर असंध के लिए रवाना हो गए।
उत्तराखंड के देहरादून निवासी सचिन और नवीन रविवार को बारात लेकर असंध जा रहे थे। नवीन ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे सनौली स्टैंड के पास पराली से भरे कई ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गए। ट्रॉली ओवरलोड होने के कारण आमने-सामने के वाहन क्राॅस नहीं हो पाए और जाम लग गया।
करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। 7:15 बजे तक जब जाम नहीं खुला तो नवीन ने पुलिस को फोन किया। फिर सनौली थाने से पुलिस आई और करीब 8 बजे तक जाम खुलवा दिया। नवीन ने बताया कि फेरों का मुहूर्त जल्दी था, इसलिए उसे बारात लेकर पहुंचना था। सनौली स्टैंड पर सड़क तक अतिक्रमण होने के कारण यहां अक्सर जाम लगता है।