विशेष
शराब के नशे में धुत ससुर ने शादी में बहू के साथ किया लिप लॉक, VIDEO हुआ वायरल
चीन में शादी को लेकर कई अजीबो गरीब परंपरा आज भी चलता आ रहा है। शादी में चीनी रीति रिवाज को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हुए हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है वो किसी परंपरा की नहीं बल्कि नशे में धुत एक ससुर की है जो शादी में सरेआम […]
चीन में शादी को लेकर कई अजीबो गरीब परंपरा आज भी चलता आ रहा है। शादी में चीनी रीति रिवाज को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हुए हैं।
लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है वो किसी परंपरा की नहीं बल्कि नशे में धुत एक ससुर की है जो शादी में सरेआम अपनी बहू को कुछ ऐसे किस करता है कि वहां मौजूद लोग दंग रह गए। ससुर ने शादी में सबके सामने बहू को जबरन किस किया,जिसके बाद वहां मौजूद लड़की वालों ने उसकी खूब पिटाई कर दी।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में यान्चेंग शहर में एक शादी समारोह के दौरान नशे में धुत ससुर ने अपनी होने वाली बहू को जबरन चूमने की कोशिश की। मेहमानों के सामने ससुर अपनी बहू को स्टेज की ओर ले लाने लगा। उसने अपनी बहू के कंधे पर अजीब तरीके से हाथ रखा, जिसकी वजह से दुल्हन को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, लेकिन ससुर इतने पर ही नहीं रूका, उस ने सबके सामने स्टेज पर आकर दुल्हन को जबरन होठों पर किस करने की कोशिश की।
शादी समारोह के बीच ससुर की इस हरकत से जहां दुल्हन अवाक रह गई वहीं शादी में मौजूद मेहमान हैरान रह गए। लोग एक दूसरे का मुंह देखने लगे। ससुर को ऐसा करते देख लड़की वाले फौरन स्टेज पर पहुंच गए और उन्होंने लड़की को ससुर के चंगुल से बचाया। नाराज लड़की वालों ने फिर ससुर की पिटाई कर दी। वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।
ससुर की हरकत ने दुल्हन और उसका बेटा शर्मिंदा हो गया। बेटे ने पिता की ओर से लोगों से माफी मांगी। वहीं नशा खत्म होने के बाद शख्स ने सबसे माफी मांगते हुए कहा कि उसने जो कुछ भी किया वो उसके लिए शर्मिंदा है और वो शराब के नशे में गलती से हो गया।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें