पानीपत
शहर में सफाई को लेकर दिए ठेके पर आ रोप लगने लगे हैं।

शहर में सफाई को लेकर दिए ठेके पर आरोप लगने लगे हैं। शहर के हर वार्ड में गं दगी के ढेर देखे जा सकते हैं। बिजली बोर्ड के सामने भी गं दगी पड़ी रहती है दूसरी ओर मेयर ने भी कम्पनी पर आ रोप लगाते हुए मुख्यमंत्री तक को शि’कायत करने का खाका तैयार कर लिया है। नगर निगम की ट्रालियां भी कई बार गो बर, मिट्टी, ईं ट आदि भरकर जाती हुई देखी जा सकती हैं।
सोमवार को करीब 11 बजे रामलाल चौक से भी न.नि. की एक ट्राली गो बर भरकर कांटे के लिए जा रही थी या कहीं ओर इस प्रकार के दृश्य हर रोज देखे जा सकते हैं। कई बार फैक्टरी, मकान आदि जगहों से ट्रालियों में मलबा भरते हुए देखा जा सकता है।
कई संस्थाओं के पदाधिकारी भी खुलकर सामने आने लगे हैं। कहीं कुछ तो ग ड़बड़ है जिसकी जांच क रवाई जानी चाहिए। पूर्व पार्षद सतीश सैनी ने भी अपने वार्ड की कई कालोनियों में कम्पनी को मासिक शुल्क न देने की बात कही है। बार-बार आरोप लगने व मुख्यमंत्री दरबार में मामला जाने की चर्चाओं से घबराए अधिकारियों ने भी आनन-फानन में वार्डों से सफाई की दरों की सूची सार्वजनिक कर दी है। जिसमें कूड़ा इक_ा करने की राशि 5 से लेकर 200 रुपए तक दी गई है।