बॉलीवुड
शादियों में शक्ल दिखाने के लिए भी करोड़ों रुपये लेते हैं ये स्टार्स, ‘खिलजी’ की फीस सबसे ज्यादा
Advertisement बॉलीवुड एक्टर्स सिर्फ फिल्मों या अपने ‘पार्ट-टाइम’ बिजनेस से ही नहीं बल्कि और भी कई तरीकों से पैसे कमाते हैं। कॉर्पोरेट इवेंट में स्पीच देनी हो या किसी स्टोर की ओपनिंग पर फीता काटना हो, शादी में परफॉर्म करना हो या फिर स्टेज पर ठुमके लगाने हो, फिल्म स्टार्स लाखों-करोड़ों में अपनी कीमत वसूलते […]
बॉलीवुड एक्टर्स सिर्फ फिल्मों या अपने ‘पार्ट-टाइम’ बिजनेस से ही नहीं बल्कि और भी कई तरीकों से पैसे कमाते हैं। कॉर्पोरेट इवेंट में स्पीच देनी हो या किसी स्टोर की ओपनिंग पर फीता काटना हो, शादी में परफॉर्म करना हो या फिर स्टेज पर ठुमके लगाने हो, फिल्म स्टार्स लाखों-करोड़ों में अपनी कीमत वसूलते हैं। यहां तक कि किसी पार्टी में अपनी शक्ल दिखाने के लिए भी ये सितारे पैसे लेते हैं।
रणवीर सिंह
फिल्म ‘पद्मावत’ की सफलता के बाद ‘खिलजी’ यानी रणवीर सिंह के भाव बढ़ गए हैं। उन्होंने ना सिर्फ फिल्म के लिए बल्कि पार्टीज और स्टेज शो में ठुमके लगाने के लिए भी अपनी फीस चार गुना बढ़ा दी है। पहले वह जहां प्राइवेट पार्टीज में परफॉर्म करने के लिए 1 करोड़ रुपये लेते थे, वहीं ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ 2018 की ओपनिंग सेरिमनी में 15 मिनट तक डांस करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की है।
शाहरुख खान
कौन नहीं चाहेगा कि उसकी शादी में ‘किंग खान’ परफॉर्म करें। मगर इसके लिए मोटी रकम चुकानी पड़ेगी। कुछ सालों पहले खबर आई थी कि ‘बादशाह’ ने दुबई के जुमैरा होटल में आयोजित एक शादी समारोह में 30 मिनट की परफॉर्मेंस के बदले 7-8 करोड़ रुपये लिए थे। शादियों में सिर्फ अपना चेहरा दिखाने के लिए शाहरुख खान को 2 करोड़ रुपये मिल जाते हैं।
कटरीना कैफ
ब्रिटिश मूल की यह बॉलीवुड एक्ट्रेस बड़ी शादियों और इंटरनेशनल इवेंट्स में परफॉर्म करती हैं। वेडिंग्स में ठुमके लगाने के लिए वह ढाई करोड़ रुपये लेती हैं। वहीं, पार्टीज में गेस्ट अपीयरेंस के लिए उनकी फीस 1 करोड़ रुपये है।
अक्षय कुमार
फिटनेस फ्रीक ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार देर रात पार्टियों में जाने से परहेज करते हैं। उन्हें अपनी पार्टी में बुलाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए वह तीन से चार करोड़ रुपये लेते हैं।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की डांसिंग के दीवानों की तादाद बहुत ज्यादा है। सिर्फ बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि ऑफस्क्रीन परफॉर्मेंस से भी वह लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। प्राइवेट पार्टीज में परफॉर्म करने के लिए वह ढाई करोड़ से 4 करोड़ रुपये लेते हैं।