करनाल
शादी से घर लौट रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक

करनाल के चिड़ाव गांव के नजदीक रविवार रात को बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई एक शादी समारोह से लौट रहे थे। छोटे भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि बड़े ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में विरोध किया। पुलिस फिलहाल मामले में कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिड़ाव गांव का दिलावर (24) अपने छोटे भाई डिंपल (21) के साथ रविवार रात को करनाल शादी समारोह में आया हुआ था। यहां से वापसी लौटते समय गांव के नजदीक उनकी बाइक एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिंपल की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दिलावर को घायल अवस्था में करनाल के कल्पना चावला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दिलावर के पिता सुनील का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसके बेटे दिलावर की मौत हो गई। परिजनों ने इसके खिलाफ कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दोनों भाईयों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिविल लाइन थाना के एसएचओ विजय कुमार का कहना है कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार है।