बॉलीवुड
श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर करने जा रहे तीसरी शादी, सोशल मीडिया पर आई सच्चाई
Advertisement बॉलीवुड में शादी और तलाक आम बात हो चली है। ताजा उदाहरण में अगर बात करें तो ऋतिक रोशन और अरबाज खान दोनों ही तलाकशुदा जिंदगी जी रहे हैं। फिल्मी स्टार्स के पल में बनते और पल में टूटते रिश्ते कोई मायने नहीं रखते। ऐसे में खबर है कि श्रीदेवी के निधन के बाद […]
बॉलीवुड में शादी और तलाक आम बात हो चली है। ताजा उदाहरण में अगर बात करें तो ऋतिक रोशन और अरबाज खान दोनों ही तलाकशुदा जिंदगी जी रहे हैं। फिल्मी स्टार्स के पल में बनते और पल में टूटते रिश्ते कोई मायने नहीं रखते। ऐसे में खबर है कि श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर तीसरी शादी करने वाले हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक झूठी खबर वायरल हो रही है जिसमे कहा जा रहा है की बोनी कपूर किसी अभिनेत्री से तीसरी शादी करने वाले हैं। लेकिन यह खबर झूठी है जिसे कुछ यूट्यूब चैनल्स ने कुछ व्यूज पाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें किसी भी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है।
वहीं, बॉलीवुड श्रीदेवी के निधन से पूरी तरह से शोक में हैं। श्रीदेवी के जाने का गम अभी भी रह रहकर उनके परिवार और फैंस को सता रहा है। बता दें कि श्रीदेवी हमेशा अपनी खूबसूरती और चुलबुली मस्तियों के लिए जानी जाती रहेंगी।
इतना ही नहीं श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस थीं। उन्होंने जो शोहरत अपनी लाइफ में कमाई थी, शायद ही कोई अभिनेत्री कमा पायेंगी। यहीं कारण था कि उनके अंतिम दर्शन वाले दिन उनके फैंस की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली थी। उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेता और एक्ट्रेस भी शामिल हुई थीं।
बोनी कपूर, श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गए, जहां उनके साथ अनिल कपूर भी मोजूद हैं। अनिल कपूर समेत कई परिजन और पारिवारिक मित्रों ने वैदिक कर्मकांडों के बाद अस्थियां गंगा में विसर्जित की। इस दौरान पति बोनी कपूर व अनिल कपूर काफी भावुक हुए।