मनोरंजन
सपना चौधरी की ‘बेइज्जती’ हुई, शो के बीच पुलिस ने किया वो काम जो कभी नहीं हुआ
Advertisement करोड़ों दिलों की धड़कन सपना चौधरी की उन्हीं के शो में ‘बेइज्जती’ हो गई। दरअसल, शो के बीच में पुलिस ने ऐसा काम कर दिया, जो कभी भी नहीं हुआ। Advertisement मौका था होली सेलिब्रेशन का, एक मार्च को दिल्ली में सेक्टर 7 द्वारका में सपना चौधरी का डांस शो रखा गया। लेकिन पुलिस […]
करोड़ों दिलों की धड़कन सपना चौधरी की उन्हीं के शो में ‘बेइज्जती’ हो गई। दरअसल, शो के बीच में पुलिस ने ऐसा काम कर दिया, जो कभी भी नहीं हुआ।
मौका था होली सेलिब्रेशन का, एक मार्च को दिल्ली में सेक्टर 7 द्वारका में सपना चौधरी का डांस शो रखा गया। लेकिन पुलिस ने शो बीच में ही रुकवा दिया।
https://youtu.be/Ix4lshS3j5U
शो चल रहा था और सपना चौधरी की परफॉर्मेंस शुरू हो गई थी कि राजेंद्र नामक पुलिसकर्मी आए और सपना चौधरी को डांस करने से रोक दिया।
पुलिसवाले का कहना था कि यहां पर शो करने के लिए परमिशन नहीं ली गई, इसलिए यह शो नहीं हो सकता। यह कहते हुए उन्होंने शो बंद करवा दिया।
दूसरी ओर, पुलिस द्वारा इस तरह शो बीच में रुकवाने से सपना चौधरी काफी आहत हुई। पुलिसवाले की बात सुनकर वे स्टेज से उतरी और शो छोड़कर चली गईं।